अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ढेमा द्वारा असहाय व्यक्ति को भेंट की गई ट्राई साइकिल।

प्रकाश प्रभाव न्यूज
संवाददाता इरशाद अहमद
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ढेमा द्वारा असहाय व्यक्ति को भेंट की गई ट्राई साइकिल।
अमेठी जिले के भादर ब्लाक अंतर्गत ढेमा बाजार में अखिल उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष रामसूरत साहू की अध्यक्षता में आलमपुर निवासी मोहम्मद सलीम को ट्राई साइकिल भेंट की गई आपको बताते चलें कि पीड़ित मोहम्मद सलीम जिन्हें कुछ दिन पहले लकवा की शिकायत हो गई जिससे चलने फिरने में पीड़ित को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था यह बात जब अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष रामसूरत साहू को मालूम चली तो उन्होंने अपने पदाधिकारियों के साथ मिलकर ढेमा बाजार में पीड़ित को बुलाकर सम्मानित करते हुए ट्राई साइकिल भेंट की गई ट्राई साइकिल पाकर मोहम्मद सलीम भावुक हो उठे
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए रामसूरत साहू ने बताया कि हमारे संगठन द्वारा समाज में गरीबों को चिन्हित करके उन्हें लाभ दिलाने का काम किया जाता है और आने वाले समय में किया जाता रहेगा हमारा संगठन किसी जाति धर्म विशेष से कोई मतलब नहीं रखता हम हर जरूरतमंद गरीब असहाय की मदद के लिए अपने टीम के साथ तत्पर रहते हैं कार्यक्रम के दौरान अखिल उद्योग व्यापार मंडल ढेमा के पदाधिकारी जवाहरलाल (महामंत्री) त्रिजुगीनारायण (कोषाध्यक्ष) विजय शंकर पाल (सह कोषाध्यक्ष) देवराज गुप्ता (विधिक सलाहकार) पंकज गुप्ता (सह विधिक सलाहकार) ब्रजेश गुप्ता (मीडिया प्रभारी) अरुण जायसवाल (प्रभारी) व हिमांशु गुप्ता मौजूद रहे।
Comments