महाविद्यालय के प्रबंधक ने विद्यालय में किया वृक्षारोपण

महाविद्यालय के प्रबंधक ने विद्यालय में किया वृक्षारोपण

महाविद्यालय के प्रबंधक ने विद्यालय में किया वृक्षारोपण


पी पी एन न्यूज

रिपोर्ट, कमलेन्द्र सिंह


जहानाबाद/फतेहपुर प्राकृतिक वातावरण को शुद्ध बनाने के लिए मौजी लाल रामकिशोर महाविद्यालय गोकुलपुर के प्रबंधक द्वारा अपने ही महाविद्यालय में तीन दर्जन से अधिक नए पौधों को लगाकर उनका वृक्षारोपण किया। इस दौरान उन्होंने देश व क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण के सम्बन्ध में इसे रोकने के उपाय व बचने के संबध में उपस्थिति लोगों को जानकारी दी।

गुरुवार को जहानाबाद के गोकुलपुर में स्थित उक्त महाविद्यालय के प्रबंधक राजू यादव ने अपने संबोधन के दौरान उपस्थित लोगों को बताया कि आज के दौर में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण को रोकने के लिए वृक्षारोपण अति आवश्यक हो गया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में प्राकृतिक वातावरण अशुद्ध होता चला जा रहा है और आक्सीजन की कमी होती जा रही है जिसकी भरपाई प्रत्येक व्यक्ति को देश की जनसंख्या के अनुसार एक एक  छायादार व फलदार वृक्षों को लगाकर किया जा सकता है जो आज के समय में अत्यन्त महत्वपूर्ण हो गया है।

उन्होंने कहा कि ऐसा करने से आने वाले पीढ़ियों को काफी हद तक प्रदूषण से रोका व बचाया जा सकता है, जो मानव जीवन के लिए अनिवार्य है। इस दौरान उन्होंने परिसर में लगभग तीन दर्जन से अधिक छायादार एवम् फलदार वृक्षों का रोंपण किया और उसमें समय से पानी इत्यादि व उसकी देखरेख हेतु कर्मचारी नियुक्त किए। इस मौके पर महाविद्यालय के समस्त स्टाफ के साथ कर्मचारी भी मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *