ट्रांसफार्मर के ब्लास्ट होने से निकली चिंगारी से तीन लोग झुलसे

ट्रांसफार्मर के ब्लास्ट होने से निकली चिंगारी से तीन लोग झुलसे

PPN NEWS

Ravi Kant

ट्रांसफार्मर के ब्लास्ट होने से निकली चिंगारी से तीन लोग झुलसे


कौशाम्बी कोखराज थाना क्षेत्र के महर्षि कालेज भरवारी में अचानक तेज आवाज के साथ बिजली का ट्रांसफार्मर फट गया, बिजली का ट्रांसफार्मर फटते ही हड़कंप मच गया,ईद की खरीददारी कर घर वापस जा रही दो युवतियां और एक युवक ट्रांसफार्मर के खौलते हुए तेल की चपेट में आने से झुलस गए,गंभीर हालत में तीनों झुलसे लोगो को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया जहा तीनों का इलाज चल रहा है।


कोखराज थाना क्षेत्र के नगर पालिका भरवारी के परसरा बाई पास महर्षि डिग्री कॉलेज के पास स्थित धर्मकांटा के बाहर हाइवे के पास बिजली विभाग केबल ट्रांसफार्मर लगा हुआ है,जिससे धर्मकांटा और राइस मिल को बिजली सप्लाई की जाती है,बुधवार की दोपहर में अचानक तेज आवाज के साथ ट्रांसफार्मर फट गया,ट्रांसफार्मर फटने से उसमे खौल रहा तेल सड़क की तरफ चिंगारी के साथ गिरने लगा,वही भरवारी कस्बे से ईद की खरीददारी कर घर वापस जा रही सिरियावा गांव की शबा बानो अक्शा बानो और पठन का पुरवा थाना संदीपन घाट का एक युवक अतुल खौलते हुए तेल की चपेट में आ गए और गंभीर झुलस गए।


ट्रांसफार्मा के फटने और उसके खौलते हुए तेल की चपेट में आने से झुलस गए लोगो को देख लोगो में हड़कंप मच गया,लोगो ने इसकी सूचना बिजली विभाग,पुलिस और एंबुलेंस को दी,सूचना पर पहुंचे एंबुलेंस की सहायता से गंभीर झुलसे तीनों लोगो को जिला अस्पताल भेजा गया जहा उनका इलाज चल रहा है।


वही बिजली विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि इस समय गर्मी बहुत है और ट्रांसफार्मर पर लोड भी अधिक था,जिसके चलते उसकी सीटी फेल हो गई और ब्लास्ट हो गया,जिसमे तीन लोग झुलस गए है,अधिकारियो को इसकी सूचना दे गई है,उनके आदेश के बाद जल्द ही उसको सही कराया जायेगा

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *