ट्रामासेन्टर के निकट ट्रांसफार्मर जलने से पांच झुलसे,चार रेफर

ट्रामासेन्टर के निकट ट्रांसफार्मर जलने से पांच झुलसे,चार रेफर

प्रतापगढ 



20.10.2021



रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी




 ट्रामासेन्टर के निकट ट्रांसफार्मर जलने से पांच झुलसे, चार हुये रेफर




प्रतापगढ़ में नेशनल हाइवे लखनऊ-वाराणसी पर स्थित ट्रामा सेंटर के सामने अचानक ट्रांसफार्मर जलनेे से पांच लोग झुलस गये। इनमें से चार की हालत गंभीर होने पर इन्हें एसआरएन प्रयागराज रेफर कर दिया गया है। झुलसे चार लोग यहां कोरोना वैक्सीन लगवाने आये थे। ट्रांसफार्मर जलने को लेकर जहां ट्रामा सेंटर मे आये मरीजों मे दहशत देखी गई। वहीं नेशनल हाइवे पर भी कुछ समय के लिए अफरातफरी मच गयी। बुधवार को दोपहर बाद ट्रामा सेंटर के सामने लगा ट्रांसफार्मर अचानक जल उठा। इससे निकली आग से कैम्पस मे कोरोना वैक्सीन लगवाने आये भदारीकला के जगदीशचंद्र के पुत्र सूर्यभान सिंह 35 तथा अभिमान सिंह का पुरवा इटौरी निवासी हरिकिशोर की पत्नी कृष्णा कुमारी 60 व जलेशरगंज निवासी श्रीराम निर्मल के पुत्र दीपक 36 एवं महेशगंज थाना के सरैंया निवासी शंकरलाल के पुत्र अंकुर कुमार 25 तथा लालगंज निवासी सत्य नारायण के पुत्र इंद्रपाल वर्मा 37 गंभीर रूप से झुलस गये। घटना मे झुलसे मरीजो को आननफानन मे ट्रामा सेंटर के अंदर ले जाया गया। यहां अधीक्षक डा. अरविंद गुप्ता की देखरेख मे झुलसे मरीजों का उपचार किया गया। हालांकि कृष्णाकुमारी के आंशिक झुलसने के कारण प्रारंभिक उपचार के बाद इन्हें घर भेज दिया गया। झुलसे लोगों मे दीपक तथा अंकुर कुमार की स्थिति गंभीर बताई गई है। दीपक तथा अंकुर व सूर्यभान एवं इंद्रपाल को प्रारंभिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने प्रयागराज एसआरएन रेफर कर दिया गया। ट्रांसफार्मर जलने की जानकारी होते ही क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना ने अधीक्षक से झुलसे लोगों के समुचित इलाज के प्रबन्धों को लेकर फोनिक वार्ता की। विधायक की ओर से मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल भी ट्रामा सेंटर पहुंचे और स्थिति से विधायक को अवगत कराया। इधर ट्रांसफार्मर जलने से ट्रामा सेंटर मे इलाज कराने आये अन्य मरीजों को भी दहशत मे देखा गया। ट्रामा सेंटर के बाहर मौजूद कोविड वैक्सीनेशन के प्रभारी सत्यपाल चौबे समेत कई स्वास्थ्यकर्मी भी घटना मे बाल-बाल बच गये। वहीं घटना से नेशनल हाइवे पर भी थोडी देर के लिए भगदड मच गयी। रायबरेली प्रतापगढ़ के लिए गुजर रहे वाहन भी काफी देर तक दूर ठहर गये थे। जानकारी होते ही कोतवाली के दरोगा यशकरन यादव भी फोर्स के साथ ट्रामा सेंटर पहुंच गये।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *