मतगणना कार्य कराने का दिया गया प्रशिक्षण, मतगणना प्रशिक्षण भली-भांति करे आत्मसात

मतगणना कार्य कराने का दिया गया प्रशिक्षण, मतगणना प्रशिक्षण भली-भांति करे आत्मसात

PRAKASH PRABHAW NEWS

रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी


मतगणना कार्य कराने का दिया गया प्रशिक्षण, मतगणना प्रशिक्षण भली-भांति करे आत्मसात





मतगणना कार्मिक पूरी तरह पारदर्शी, निष्पक्ष, भयरहित व शान्तिपूर्वक तरीके से सकुशल सम्पन्न कराये मतगणना: डीईओ


रायबरेली-जिला निर्वाचन अधिकारी(पं0)/जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव के निर्देशानुसार फिरोजगांधी डिग्री कालेज में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन की मतगणना अधिकारियो/मतगणना सहायको का चलने वाले चार दिवसीय प्रशिक्षण के प्रथम दिन देते हुए कहा गया कि निर्वाचन प्रक्रिया का अन्तिम मुख्य कार्य मतगणना तथा परिणाम की घोषणा होता है। डीएम ने निर्देश दिये कि मतगणना कार्य के लिए मतगणना प्रबन्ध तथा मतगणना की प्रक्रिया का विस्तृत ज्ञान निर्वाचन अधिकारियों सहायक निर्वाचन अधिकारियों मतगणना सहायक तथा मतगणना कार्य में लगे मतगणना सहायको को होना आवश्यक है। मतगणना विकास खण्ड के लिए निर्धारित मतगणना स्थल पर ही करायी जायेगी।

उन्होने कहा कि मतगणना पूरी तरह पारदर्शी, निष्पक्ष, भयरहित व शान्तिपूर्वक तरीके से सकुशल सम्पन्न करायी जायेगी। मास्टर ट्रेनर ऋषभ गुप्ता, रवि प्रकाश श्रीवास्तव, मो0 इरफान, अनिल कुमार यादव, शैलेन्द्र सिंह, यज्ञदत्त शुक्ला, निलेश कुमार, अभिषेक तिवारी, डा0 वीनीत त्रिवेद्वी, वीरेन्द्र कनौजिया, विनोद तिवारी, अजय सिंह, पूर्णन्द्र त्रिवेदी, मृत्युजन शुक्ला आदि सहित बीएसए आनन्द प्रकाश शर्मा, डीसी मनरेगा पवन कुमार, समाज कल्याण अधिकारी डा0 वैभव त्रिपाठी ने बताया कि गणना पार्टी द्वारा सम्बन्धित ग्राम पंचायत के मतदान स्थल पर प्रयुक्त ग्राम पंचायत सदस्यों, प्रधानों, सदस्य क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत सदस्य मतपेटिका खेली जाएगी और मत पत्रों को अलग-अलग छाँट कर इनकी पदवार 50-50 की गड्डियों में स्लिप के साथ बिना उम्मीदवार के मत की गणना किये हुए रखा जाएगा।

अन्तिम गड्डी 50 से कम मतपत्रों की हो सकती है आदि की जानकारी मतगणना अधिकारियों/कर्मचारियों को दी गई। चारो पदों की मतगणना एक साथ कराई जायेगी। मतगणना कक्ष में मतगणना प्रारम्भ होने से लेकर मतगणना समाप्ति तक वीडियोग्राफी करायी जायेगी। मतगणना केन्द्र पर सुरक्षा के पुख्ता इन्तजाम रहेंगे। मतगणना कक्ष में अभिकर्ता तथा मतगणना कर्मियो के बीच बेरीकेटिंग की समुचित व्यवस्था करायी जायेगी। एक बूथ की मतपेटिकाये एक साथ खोली जायेगी, और उनको पदवार छाट लिया जायेगा। तथा 50-50 मतपत्रो की गड्डी बनाकर रखा जायेगा, तथा मतपत्र लेखा से मिलान किया जायेगा। मतगणना पूरी तरह से निष्पक्ष निर्भीक, भयरहित तथा पारदर्शी तरीके से करायी जायेगी। मतगणना कार्य में भी आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन किया जायेगा। मतगणना केन्द्र के प्रांगण में 200 मीटर की परिधि में केवल डयूटी पर तैनात अधिकारियो एवं कर्मचारियो को ही प्रवेश दिया जायेगा।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल ने कहा कि कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए मतगणना कार्य को सोशल डिस्टेसिंग, मास्क आदि पालन करते हुए मतगणना की गोपनीयता मतगणना प्रारम्भ होने से पूर्व निर्वाचन अधिकारियो द्वारा उन समस्त उपस्थित व्यक्तियों को लोक प्रतिनिधि अधिनियम 1951 की धारा 128 के उपबन्धो को पढकर सुना देना होगा। मतगणना डयूटी पर तैनात प्रत्येक व्यक्ति का निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी पहचान पत्र फोटोयुक्त होगा। मतगणना के दौरान मोबाईल, धूम्रपान आदि पूरी तरह से प्रतिबन्धित रहेगा। मतगणना का कार्य दिन रात पालियों में किया जायेगा। जब तक दूसरी पाली नही आती है। तब तक पहली पाली मतगणना कार्य करती रहेगी। मतगणना के द्वितीय, तृतीय पाली मतगणना की समाप्ति तक कार्य करती रहेगी।

मतगणना स्थल पर दो जेनरेटरो की व्यवस्था रहेगी। मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल ने भी दिशा निर्देश दिये। प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनरों द्वारा अन्य मतगणना से सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराई गई। उपनिदेशक सूचना प्रमोद कुमार, बड़े लाल, राशिद आदि सम्बन्धित मतगणना अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे। मतगणना प्रथम व द्वितीय एवं तृतीय प्रत्येक पाली में 740 कुल 2220 मतगणना कार्मिको ने प्रशिक्षण लिया गया। जो मतगणना कर्मिक अनपुस्थित पाये गये है वह अनुपस्थित कर्मचारी 28 अप्रैल को अवश्य प्रशिक्षण ले लें, अन्यथा अनुपस्थित पर नियमानुसार एफ0आई0आर0 दर्ज करवा कर दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। मतगणना प्रशिक्षण स्थल पर सैनेटाइजर मास्क वितरण के भी पुरी व्यवस्थी की गई है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *