ग्रेटर नोएडा जाने वाले मार्ग पर एक्सप्रेसवे पर लगा कई किमी जाम, सैकड़ो वाहन जाम में फंसे ट्रैफिक पुलिस नदारद

ppn news
नोएडा-
ग्रेटर नोएडा जाने वाले मार्ग पर एक्सप्रेसवे पर लगा कई किमी जाम, सैकड़ो वाहन जाम में फंसे ट्रैफिक पुलिस नदारद
नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर सेक्टर 14ए से लेकर महामाया फ्लाईओवर तक कई किमी लंबा जाम काफी देर से लगा हुआ है जिसमे सैकड़ो वाहनों सहित हजारो लोग फंसे हुए नजर आए। वही इस बीच कोई भी ट्रैफिक पुलिसकर्मी नजर नही आया। वही ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के कहना है कि महामाया फ्लाई ओवर के पास नोएडा प्राधिकरण के गेट बनने का काम जारी है जिसकी बजह से यहाँ जाम जैसे स्थिति पैदा हुई है लेकिन अब वाहन सुचारू रूप से वाहन अपने गंतव्य की ओर जा रहे है।
सड़क पर लंबी लंबी कतार में फंसे ये सैकड़ो वाहन और परेशान होते इस भीषण जाम में वाहन के अंदर बैठे हजारो लोगों की तस्वीरे नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे की है। ये जाम करीब 4 से 5 किमी लंबा लगा। जाम लगने का कारण ट्रैफिक कंट्रोल रूम ने बताया कि महामाया फ्लाई ओवर के पास नोएडा प्राधिकरण के गेट बनाया जा रहा है। जिसकी मशीन रॉड पर खड़ी थी कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है, जिसके कारण ये जाम लग गया।
फिलहाल मशीन को साइट करा दिया गया है। और सुचारू रूप से वाहन अपने गंतयव्य की ओर बढ़ रहे है। जाम खुल गया है। आपको बता दें कि ये जाम दिल्ली से ग्रेनो परीचौक की तरफ जाने वाले रुट पर नोएडा सेक्टर 14 ए से लेकर महामाया फ्लाई ओवर तक करीब 4 से 5 किमी लंबा जाम देखने को मिला।
Comments