यातायात माह का हुआ शुभारंभ, सुरक्षा को लेकर किया गया जागरूक
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 1 November, 2020 16:08
- 517

प्रतापगढ
01.11.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
यातायात माह का हुआ शुभारम्भ, सुरक्षा को लेकर किया गया जागरूक।
सुरक्षित यातायात को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने मुख्य अतिथि के रूप में पहुंच कर आज से यातायात माह का शुभारंभ किया।इस मौके पर पुलिस लाइन के निकट राजापाल चौराहा पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें पुलिस अधिकारियों द्वारा वाहन चालकों व वाहनों का प्रयोग करने वाले लोगों को जागरूक किया गया।कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि वाहनों को सावधानी पूर्वक व नियमानुसार चलाएं। बाइक ड्राइव करने के दौरान हेलमेट का उपयोग अवश्य करें।तेज वाहन न चलाएं। चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट का उपयोग अवश्य करें, साथ ही वाहन चलाते समय नशीली सामाग्रियों का सेवन न करने को लेकर जागरूक किया गया।यातायात माह पूरे नवम्बर तक चलाया जायेगा और इस दौरान विशेष तौर पर स्कूली वाहनों पर निगरानी रखी जायेगी व स्कूल संचालकों को इसके प्रति निर्देशित किया जायेगा।माना जा रहा है कि यातायात के माध्यम से काफी हद तक दुर्घटनाओं पर रोक लगाने में सहायता मिलेगी।इस मौके पर जनपद के यातायात प्रभारी नरेंद्र सिंह, क्षेत्राधिकारी यातायात पुलिस अभय कुमार पांडेय, अपरपुलिस अधीक्षक (पूर्वी) सुरेंद्र प्रसाद द्विवेदी आदि अधिकारी मौजूद रहे।
Comments