पूर्व की भांति 06 दिसम्बर से पुनः शुरू होगा नेत्र परीक्षण शिविर
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 5 December, 2020 16:25
- 515

प्रतापगढ
05.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
पूर्व की भांति 06 दिसम्बर से पुनः शुरू होगा नेत्र परीक्षण शिविर
प्रतापगढ जनपद के कोहड़ौर के सूर्य नारायण आदर्श ल. मा.विद्यालय में हर माह के प्रथम रविवार को नेत्र परीक्षण शिविर लगता था।जिसमें इंदिरा गांधी नेत्र चिकित्सालय मुंशीगंज अमेठी के डॉक्टर और नर्स स्टाफ आते थे।कोरोना संक्रमण के कारण यह शिविर अप्रैल से बन्द चल रहा है।परंतु इस माह दिसंबर 2020 में प्रथम रविवार 6 तारीख को है।अन लॉक 5 की शर्तों के अनुसार कुछ छूट मिली है।लेकिन दो गज की दूरी , मास्क है जरूरी का ध्यान रखते हुए 6 दिसंबर रविवार को मुंशीगंज अस्पताल से स्टाफ के कुछ लोग स्कूल में मौजूद रहेंगे।इस दिन बीते शिविरों में चश्मे के लिए जिनका पैसा जमा है उनके चश्मे दिए जाएंगे व जिनका 500 रूपये मोतियाबिंद के आपरेशन के लिए जमा हुआ है और आपरेशन की तारीख बीत गयी है। उनका कोरोना वाइरस संक्रमण के कारण आपरेशन नहीं हुआ है। उनके ऑपरेशन की नई तारीख दी जाएगी।ऐसे लोग 6 दिसंबर को सूर्य नारायण आदर्श ल.मा.स्कूल कोहड़ौर में पहुंचकर अपनी समस्याओं का समाधन कर लें।शिविर व्यवस्थापक/प्रधानाचार्य सत्य नारायण गुप्त सह व्यवस्थापक शिव शंकर सोनी व पूर्व प्रधान पवन कुमार तथा जगदीश चंद्र गुप्त। शिविर के सहयोगी गण- डाक्टर दिनेश प्रताप सिंह ,गुलाब मेडिकल स्टोर, विनय किराना स्टोर( अंजनी कुमार),श्याम लाल केराना स्टोर,कुमार मेडिकल स्टोर,श्याम बाबू जायसवाल बक्सा वाले,डॉक्टर कमलेश कुमार पांडेय,त्रिभुवन नाथ मिश्र,रवि कुमार,दिलीप टेंट हाउस,शिव प्रसाद-गंगा प्रसाद उमर वैश्य,शिव क्लाथ स्टोर ,कृष्णा बुक डिपो ,शीतला प्रसाद सोनी,बर्मा आयरन स्टोर,अम्बा आयरन स्टोर,अजय प्रिंटिंग प्रेस,सहदेव मौर्य ।है
Comments