टॉप टेन अपराधी अवैध गांजा व तमंचा चपड़ चाकू के साथ गिरफ्तार

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी।14,2020
रिपोर्ट, अवनीश शर्मा, कौशाम्बी
टॉप टेन अपराधी अवैध गांजा व तमंचा चपड़ चाकू के साथ गिरफ्तार
कौशांबी कोखराज थाना क्षेत्र ननमई गांव का टॉप टेन पशु तस्कर काफी समय से फरार चल रहा था! शहजादपुर पुलिस ने हाईवे मार्ग झंण्डापुर मोड़ के पास घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया! अपराधी की जामा तलाशी में उसके पास से अवैध गांजा व तमंचा एक कारतूस एवं पशु वध करने का सामान चापड़ छोरी बरामद कर जेल भेज दिया!
ननमई गांव का अच्छू पुत्र चौबे लाल गौ तस्करी में काफी समय से लिप्त था! पशु तस्करी करने पर सदर कोतवाली मंझनपुर,,कोखराज, सैनी, और गैर जनपदों में 14 से अधिक मामले दर्ज हैं! टॉप टेन अपराधी अच्छू काफी समय से फरार चल रहा था! मुखबिर की सूचना पर चौकी इंचार्ज शहजादपुर राजीव नारायण सिंह पुलिस बल सूर्य प्रकाश, अरुन गौरव कुमार ओमप्रकाश सिंह दीपक दुबे व हरिकेश यादव, के साथ हाईवे मार्ग झंण्डापुर मोड़ के पास गिरफ्तार कर लिया! अपराधी की तलाशी में उसके पास झोले से दो किलो 200 ग्राम अवैध गांजा एक तमंचा कारतूस व गौकशी करने के औजार चापड़ एवं छोरी बरामद कर जेल भेज दिया!
Comments