प्रस्तावित भूमि पर सामुदायिक शौचालय न बनाने के मामले ने पकड़ा तूल
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 3 February, 2021 12:42
- 493

प्रतापगढ
03.02.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रस्तावित भूमि पर सामुदायिक शौचालय न बनाने के मामले ने पकड़ा तूल।
प्रतापगढ़ जनपद के विकास क्षेत्र बाबागंज में चारागाह की जमीन पर बने सार्वजनिक शौचालय के मामलें में लेखपाल ने भेजी अपनी रिपोर्ट। लेखपाल ने एसडीएम को भेजी अपनी रिपोर्ट।बाबागंज ब्लाक में संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के प्रीतमपुर ग्राम सभा में प्रस्तावित जमीन पर न बनाकर चारागाह की जमीन पर प्रधान और पंचायत मंत्री ने बनवा दिया सार्वजनिक शौचालय।लेखपाल द्वारा बार -बार मना करने के बाद भी नही माने विकास विभाग के कर्मी।
जबरियापन पर उतारू हुए प्रधान और पंचायत सचिव के खिलाफ लेखपाल ने एसडीएम को भेजी अपनी रिपोर्ट।बाबागंज ब्लाक में सार्वजनिक शौचालय निर्माण में जमकर की गई है अनियमितता। निर्माण में खूब उड़ाई गई है मानकों और शासनादेश की धज्जियां। चारागाह में, प्राथमिक विद्यालय की खिड़कियों और रोशन दानों को बंद करके बनवा दिए गए हैं सार्वजिक शौचालय। आबादी विहीन स्थानों पर भी बना दिए हैं सार्वजनिक शौचालय।महज कार्यालय तक सिमटे अधिकारियों और कर्मचारियों से नही संभल रही है ब्लाक। सरकारी धन का जमकर किया जा रहा है दोहन और की जा रही है जमकर बर्बादी।
Comments