त्योहार के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 17 August, 2020 13:24
- 841

प्रतापगढ़
17. 08. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
त्योहार के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न ।
---------------------------------
प्रतापगढ़ जनपद के संग्रामगढ़ थाने में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई ।संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के तमाम ताजिया दारो एवं गणेश उत्सव समारोह के कार्यकर्ताओं को संग्रामगढ़ एस ओ आशुतोष त्रिपाठी एवं प्रकाश नारायण शत्रुघ्न वर्मा सुदामा प्रसाद रंजीत कुमार ने ना रखने एवं ना मनाए जाने की सलाह और अपने घरों में पूजा पाठ करें गणेश उत्सव एवं ताजिया दारो को बु ला कर पीस कमेटी की बैठक की गई जिसमें कुराना महा मारी मे बढ़ती बीमारी को देखते हुए लोगों को ताजिया मोहर्रम का त्यौहार एवं गणेश उत्सव को ना मनाए जाने की जानकारी दी इस संबंध में शासन से आए हुए आदेश पर तमाम लोगों को इकट्ठा ना होने की सलाह दी इस मौके पर मोहम्मद अंसार, अनवर अली, इस्लाम रफीक, याकूब, यासीन, जहीर अहमद, हारून, शहीद, बब्बू, गणेश प्रसाद, गौरव मिश्रा, मुन्नालाल, हंसराज, सुशील कुमार, केसरी देवी, मुस्लिम एवं हिन्दू दोनों समुदाय के लोग पीस कमेटी की बैठक में उपस्थित रहे।
Comments