किसानों की फसल का समर्थन मूल्य बढ़ने से मिलेगी आत्मनिर्भरता --डा. नीलकंठ तिवारी
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 15 December, 2020 18:31
- 513

प्रतापगढ
15.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
किसानों की फसल का समर्थन मूल्य बढ़ने से मिलेगी आत्मनिर्भरता- डा नीलकंठ तिवारी
प्रतापगढ़ प्रदेश के धर्मार्थ कार्य एवं पर्यटन राज्य मंत्री डा. नीलकंठ तिवारी ने दावा किया कि देश और प्रदेश मे मोदी तथा योगी सरकार के आने से विकास व सम्मान बढ़ा है। उन्होने कहा कि भाजपा की मोदी सरकार ने सत्ता संभालने के बाद गेहूं तथा धान व मूंग व अरहर तथा सभी फसलो मे एकमुश्त समर्थन मूल्यों मे बढोत्तरी की। मंत्री डा. नीलकंठ तिवारी नगर स्थित अवधेश विद्या निकेतन इण्टर कालेज मे किसान सम्मेलन के बाद मीडिया से रूबरू थे। उन्होने कहा कि कृषि विधेयक मे मण्डियां भी सुरक्षित रहेगी और किसानो को फसल का उपज की कीमत भी देश के हर क्षेत्र मे अब सबसे ज्यादा मिलेगी। उन्होने कहा कि दिल्ली के किसान आंदोलन को कांग्रेस समेत विपक्षी दल पर्दे के पीेछे संचालित कर रहे है। प्रेसवार्ता के दौरान धर्मार्थ कार्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश मे योगी आदित्यनाथ की सरकार आने के बाद हर क्षेत्र मे विकास मे बढोत्तरी हुई है। उन्होनें प्रदेश मे पर्यटन के क्षेत्र मे भी योगी सरकार की उपलब्धियो का बखान किया। बतौर मंत्री डा. नीलकंठ ने कहा कि प्रतापगढ़ के बेल्हा देवी तथा बाबा घुइसरनाथ धाम व बराही देवी मे पर्यटन से जुडी योजनाओ के लिए सरकार ने बजट प्रदान किया है। एक सवाल के जबाब मे मंत्री ने कहा कि प्रदेश मे कानून व्यवस्था की स्थिति पहले की सरकारो से कई गुना बेहतर है। इस मौके पर सांसद संगमलाल गुप्ता, विधायक धीरज ओझा, पूर्व सांसद राजकुमारी रत्ना सिंह, नागेश प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्र आदि रहे।
Comments