पुलवामा शहादत पर सदैव रहेगा देश को गर्व,शहीदों के परिजनों को सुविधाएं न मिलना पीड़ादायक--प्रमोद तिवारी

पुलवामा शहादत पर सदैव रहेगा देश को गर्व,शहीदों के परिजनों को सुविधाएं न मिलना पीड़ादायक--प्रमोद तिवारी

प्रतापगढ 


14.02.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 



पुलवामा शहादत पर सदैव रहेगा देश को गर्व, शहीदों के परिजनों को सुविधाएं न मिलना पीड़ादायक- प्रमोद तिवारी



 जम्मू कश्मीर के पुलवामा मे शहीद हुए केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के चालीस जाबांज जवानों को केन्द्रीय कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य तथा यूपी आउटरीच एण्ड कोआर्डिनेशन कमेटी के प्रभारी प्रमोद तिवारी ने रविवार को पुष्पांजलि अर्पित की। नगर स्थित शहीद इंदिरा पार्क मे सीडब्लूसी मेंबर प्रमोद तिवारी ने शहीद जवानों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए इस शहादत को देश के लिए गर्व तथा युग युगांतर तक बलिदान की स्वर्णिम गाथा करार दिया। शहीदों के चित्र पर पुष्पांजलि के बाद श्री तिवारी ने शहीद प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण कर देश की रक्षा मे शहीद हुए ज्ञात अज्ञात जवानों की भी स्मृति को नमन किया। सीडब्लूसी मेंबर प्रमोद तिवारी ने पुलवामा मे पाकिस्तानी सेना द्वारा किये गये कायरतापूर्ण हमले में जवानो की शहादत के दो वर्ष बीतने के बावजूद अभी तक उनके परिजनों को सरकार द्वारा पेंशन अथवा पेट्रोल पम्प की सुविधा नही दिये जाने को पीड़ादायक करार दिया। श्री तिवारी ने शहीद परिवारों के सदस्यों के इधर जारी साक्षात्कार का हवाला देते हुए सरकार से अगली वर्षी तक शहीदो के परिवार को सभी सुविधाएं प्रदान करते हुए पुलवामा शहादत का सम्मान किये जाने की मांग की है। वहीं उन्होने कहा कि पुलवामा के दो वर्ष बाद भी अभी तक सरकार देश को यह नहीं बता पाई कि आखिर पाकिस्तान से उस हमले मे इतना टन गोला बारूद देश की सीमा मे कैसे पहुंचा। वहीं श्री तिवारी ने कहा कि सरकार देश को यह भी बताए कि जवानों के अनुरोध के बावजूद उन्हें उस समय हवाई जहाज अथवा हेलीकॉप्टर से क्यों नही ले जाया गया था। देश मे पेट्रोल तथा डीजल के दामों मे हद से ज्यादा हो रही लगातार बढोत्तरी पर भी सीडब्लूसी मेंबर प्रमोद तिवारी ने सरकार को आड़े हाथ लिया। बकौल प्रमोद तिवारी अर्न्तराष्ट्रीय बाजार मे कच्चे तेल की कीमत कम होने के बावजूद मुम्बई मे पेट्रोल की कीमत 95.21 प्रतिलीटर तथा दिल्ली मे 83.73 प्रतिलीटर और लखनऊ मे 87.44 रूपये प्रतिलीटर आखिर क्यूं बिक रहा है। उन्होनें कहा कि डीजल की कीमत भी मुम्बई मे 86.04 प्रतिलीटर तथा दिल्ली मे 79.06 और लखनऊ मे 79.43 प्रतिलीटर पहुंचकर आम आदमी तथा किसानो की कमर तोड देने की पीड़ा दे रहा है। सीडब्लूसी मेंबर प्रमोद तिवारी ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार पेट्रोल तथा डीजल की कीमतो मे बेतहाशा वृद्धि करके अडानी जैसी चहेती कंपनियों को लाभ पहुंचा रही है। वहीं केन्द्रीय कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य प्रमोद तिवारी ने तीनों काले कृषि कानून के अभी तक वापसी न होने और किसानों की इच्छा के विपरीत अभी तक वार्ता शुरू न करने को मोदी सरकार का अहंकार करार दिया। प्रमोद तिवारी ने किसान आंदोलन को लेकर कांग्रेस का रूख स्पष्ट करते हुए कहा कि कांग्रेस किसानों की जायज मांग के साथ अंतिम क्षण तक खड़ी रहेगी और जिस दिन कांग्रेस की केंद्र मे सरकार बनी सीडब्लूसी मेंबर प्रमोद ने स्पष्ट ऐलान किया कि कांग्रेस चौबीस घंटे के भीतर इन तीनों काले कृषि कानूनों को वापस ले लेगी। कार्यक्रम का संयोजन चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी व अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख सुरेन्द्र सिंह ददन ने किया। संचालन मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल द्वारा किया गया। इस मौके पर केडी मिश्र, राकेश गुप्ता, धीरेन्द्रमणि शुक्ल, राममिलन तिवारी, भगवती प्रसाद तिवारी, आशीष उपाध्याय, पप्पू तिवारी, त्रिभु तिवारी, सौरभ शास्त्री, मुरलीधर तिवारी, अवधेश सिंह, कुंवर ज्ञानेन्द्र सिंह, छोटेलाल सरोज आदि रहे। इसके बाद प्रमोद तिवारी ने चकौड़िया गांव पहुंचकर मानस हृदयेश पं. रामफेर पाण्डेय की पत्नी जयंती के निधन पर पुष्पांजलि अर्पित की। वहीं नगर मे आंगनबाड़ी कार्यकत्री मंजू की मां के भी निधन पर परिजनों से मिलकर संवेदना जताई। श्री तिवारी के साथ दौरे मे सांगीपुर प्रमुख अशोक सिंह बब्लू, सुधाकर पाण्डेय, डा. अमिताभ शुक्ल, रामबोध शुक्ल, प्रदीप मिश्र, पवन शुक्ल, दृगपाल यादव भी मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *