मरीज के परिजनों द्वारा एम्बुलेंस ड्राइवर के साथ की गयी मारपीट, मौका पाकर चालकों ने किया तीमारदारो की पिटाई

मरीज के परिजनों द्वारा एम्बुलेंस ड्राइवर के साथ की गयी मारपीट, मौका पाकर चालकों ने किया तीमारदारो की पिटाई

प्रतापगढ 


12.05.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 



मरीज के परिजनों द्वारा एंबुलेंस ड्राइवर के साथ की गयी मारपीट, मौका पाकर चालकों ने किया तीमारदारो की पिटाई 

 


प्रतापगढ जनपद के नगर कोतवाली क्षेत्र के शुकाल का पुरवा निवासी कृपा शंकर शर्मा  पूर्व प्रधानाध्यापक उम्र 68 वर्ष अभी 3 दिन पहले उनकी तबीयत खराब हुई थी जिससे उनके परिजनों द्वारा जिला चिकित्सालय उपचार हेतु भर्ती कराया गया था जहां पर आज उनकी हालत नाजुक होने पर जिला चिकित्सालय से प्रयागराज रेफर किया गया।  सरकारी एंबुलेंस द्वारा जब उनको प्रयागराज ले जाया जा रहा था तो परिजनों द्वारा जबरदस्ती एंबुलेंस के ड्राइवर को लखनऊ ले जाने के लिए बाध्य किए। ड्राइवर द्वारा उनको लखनऊ ले जाया जा रहा था तभी सलवन के पास सांस लेने में तकलीफ होने पर आक्सीजन लगाने के लिये कहा गया आक्सीजन लगाने से पहले ही उनकी मौत हो गई।  जिससे परिजन कुपित होकर एंबुलेंस ड्राइवर और उसके सहयोगी के साथ मारपीट करने लगे ड्राईवर एम्बुलेन्स सुखपाल नगर ले आया जहा पर सभी ड्राइवरो ने मिल कर तीमारदार की जमकर पिटाई कर दी। मौके पर सिटी चौकी ,कोतवाल पहुँच कर मामला शान्त करा कर शव को घर भेजवाया।  कृपाशंकर के चार बेटे हैं बड़ा बेटा राजू शर्मा, राहुल शर्मा, अजय शर्मा,व  रोहित शर्मा।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *