मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का तिलोई विधायक मयंकेश्वर शरण सिंह ने फीता काटकर किया शुभारंभ।

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
क्राइम ब्यूरो शैलेश नीलू
मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का तिलोई विधायक मयंकेश्वर शरण सिंह ने फीता काटकर किया शुभारंभ।
अमेठी/तिलोई,रविवार को तिलोई क्षेत्र में स्थित स्वास्थ्य केंद्रों में मुख्यमंत्री आरोग्य मेला कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शाहमऊ में स्थानीय विधायक मयंकेश्वर शरण सिंह ने फीताकाट कर मेले का शुभारंभ किया आरोग्य मेला कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने प्रदेश सरकार की मंशा को साफ करके बताया कि सरकार ग्रामीण क्षेत्र में लोगो के स्वस्थ रखने के लिए फिक्रमंद है जिसके तहत ग्रामीण क्षेत्र में रविवार को आरोग्य मेला का आयोजन कर लोगों को स्वास्थ्य एवं सुरक्षित रखने के लिए प्रेरित कर रही है मेले के माध्यम से लोग घर बैठे ही अपना बेहतर उपचार करा सकते हैं आरोग्य मेला कार्यक्रम के मौके पर विधायक ने क्षेत्र के 36 गरीब परिवारों को गोल्डन कार्ड का वितरण किया कार्ड के माध्यम से इन सभी गरीब परिवारों को पांच लाख रुपया तक का बेहतर उपचार मिल सकेगा इसके अलावा सीएससी तिलोई व पीएससी अलाईपुर में भी आरोग्य मेला कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस दौरान डिप्टी सीएमओ अमेठी डॉ आर.के गिरी,केंद्र अधीक्षक तिलोई डॉ अभिषेक शुक्ला व ब्लाक प्रमुख कृष्ण कुमार सिंह मुन्ना सिंह समेत सैकड़ो लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे।
Comments