जादू के माध्यम से महिलाओं, लोगों को आत्मनिर्भर बनाने की दी गई सीख व किया जागरूक
- Posted By: Abhishek Bajpai
- राज्य
- Updated: 19 October, 2020 18:56
- 1959

PRAKASH PRABHAW NEWS
REPORT- ABHISHEK BAJPAI
जादू के माध्यम से महिलाओं, लोगों को आत्मनिर्भर बनाने की दी गई सीख व किया जागरूक
रायबरेली-मिशन शक्ति के तहत 19 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक नारी शक्ति करण, कोविड-19 कोरोना वायरस से बचाव तथा आत्मनिर्भर थीम पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा नामित सांस्कृति दलों द्वारा समस्त विकास खण्ड व तहसीलों में जादू, आल्हा, पपेट, नाटक, लोकगीत एवं वृहद सांस्कृति दल द्वारा मिशन शक्ति के अन्तर्गत माहिलाओं को नारी सुरक्षा, नारी सम्मान व नारी स्वावलंबन बनाने के लिए नारी शक्ति करण, कोरोना से बचाव व आत्म निर्भर बनाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
विकास खण्ड राही के मिशन शक्ति के तीसरे दिन ग्राम कोडर जहानपुर व झकरासी में जादूगर अजय द्वारा अपने सहयोगियों के ामध्य से महिलाओं व किशोरियों व बच्चों आदि सहित ग्रामीणों को नारी सशक्तिकरण, कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेसिंग, मास्क आदि का प्रयोग करने के लिए जादू के माध्यम से जागरूक किया।इस अवसर
पर ग्राम प्रधान रामरानी व ग्राम प्रधान वीरेन्द्र कुमार सहित सैकड़ों महिला व पुरूष उपस्थि थे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए खण्ड विकास अधिकारी जैनितकांत व सहायक विकास अधिकारी पंचायत सईद अहमद की उपस्थिति में जादू के माध्यम से विभिन्न प्रकार के मनोरजन के माध्यम से महिलाओं व लोगों को आत्मनिर्भर बनने की सीख दी गई। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा की एलईडी वैन द्वारा भी महिलाओं, किशोरियों व बच्चों सहित ग्रामीणों को वीडियों के माध्यम से भी जागरूक किया जा रहा है।
Comments