54 करोड़ की चरस के साथ तीन नेपाली महिला तस्कर हुई गिरफ़तार

54 करोड़ की चरस के साथ तीन नेपाली महिला तस्कर हुई गिरफ़तार

PPN NEWS

बहराइच

रिपोर्ट, अबू शाहमा


सुजौली पुलिस ने 54 करोड़ की चरस के साथ तीन नेपाली महिला तस्कर को किया गिरफ्तार


मोतीपुर नानपारा (बहराइच) पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन कुमार मिश्रा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार व पुलिस क्षेत्राधिकारी जंग बहादुर यादव के निर्देशन मे मादक पदार्थ के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतरगत भारत नेपाल सीमा पर स्थिति सुजौली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।

जहां पर 18 किलो 500 ग्राम चरस के साथ तीन नेपाली महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है, अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 54 करोड़ आंकी गई है,गिरफ्तारी के समय सुजौली पुलिस के साथ ही एसएसबी के जवान भी मौजूद रहे !

 थाना सुजौली के प्रभारी विनय कुमार सरोज ने बताया कि सूत्रों से पता चला कि कुछ नेपाली महिलाएं चरस तस्करी कर नेपाल से जंगल के रास्ते बिछिया बाजार से वाहन पकड़कर उत्तराखंड जाने की फिराक में है।

इसकी सूचना तत्काल उच्च अधिकारियों को अवगत कराई गई, इसके साथ ही एसएसबी व पुलिस के जवानों के साथ टीम गठित कर घेराबंदी की गई, शनिवार रात 9, 45 बजे  फकीर पुरी के अंतर्गत बेलवा घाट नाला पुल पर तीन महिलाएं संदिग्ध अवस्था में आती दिखी,  घेराबंदी कर उनकी तलाशी ली गई तो तीनो के पास से टोटल 18 किलो 500 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई,।

गिरफ्तार महिला अभियुक्त की पहचान सरस्वती सुनार पत्नी भरत सुनार उम्र 38 वर्ष,झरना थापा पत्नी दिल बहादुर थापा उम्र करीब 40 वर्ष,  लक्ष्मी गोता में पत्नी अर्जुन गोतामें उम्र 28 वर्ष निवासी गण 17 नंबर गांव, वार्ड नंबर छह थाना लाली बाजार जिला बरदिया प्रदेश नंबर 5 नेपाल के रूप में हुई, इन तीनों के कब्जे से 18 किलो 500 ग्राम चरस के साथ ही मोबाइल फोन सिम तथा 13500 रूपये इंडियन तथा, 1330 रूपये  नेपाली बरामद हुआ है, गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार सरोज,  वरिष्ठ उपनिरीक्षक ब्रजानंद सिंह, हेड कांस्टेबल विकास मिश्रा,चंदन नाथ, महिला सची भट्ट, कनक सरोज, वही 70 वी वाहिनी एसएसबी की टीम से सहायक कमांडेंट मेघनाथ रावत की पूरी टीम शामिल रही !

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *