भाजपा सरकार में गरीब, असहाय, निरीह, मजलूम न्याय पाने के लिए दर दर की खा रहे हैं टोकरे, प्रशासन बना मूक दर्शक
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 14 February, 2021 17:08
- 529

प्रतापगढ
14.02.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
भाजपा सरकार में गरीब, असहाय, निरीह, मजलूम न्याय पाने के लिए दर-दर की खा रहे हैं ठोकरें,प्रशासन बना मूकदर्शक
प्रतापगढ़ जनपद के कोतवाली मांधाता के पूरे लाल (लाल के पुरवा) में दबंग पड़ोसी अपने पड़ोसी राममोहन निर्मल के घर के सामने शौचालय का निर्माण जबरन करा रहा है राम मोहन के द्वारा बार-बार मना करने के पश्चात सरहंग पड़ोसियों ने राममोहन समेत उनकी माता राजकुमारी और पत्नी को भी बाल पकड़ कर मारा पीटा मारपीट के दौरान राजकुमारी का सर फटा पीड़ित पक्ष आकर के कोतवाली मांधाता में लिखित तहरीर दिया है बावजूद इसके पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने पर बैठा दिया है पीड़ित बिधवा महिला राजकुमारी निर्मल पत्नी स्वर्गीय जमुना प्रसाद के पुत्र राम मोहन को पुलिस ने कोतवाली में बैठा रखा है कौन कहे चोटहिल महिला को पुलिस से न्याय मिले उल्टे महिला के साथ आये पुत्र को मान्धाता पुलिस ने कोतवाली में बैठाया योगी राज में गरीब निसहाय मजलूम लोग न्याय पाने के लिए दर दर की ठोकर खाने पर मजबूर हैं वहीं मारपीट की घटना में दुसरे पक्ष के लगभग 6 लोग महिला पुरुष मिल कर मारा पीटा जिसमें जितेंद्र को भी सर में चोट लगी है आखिर पीड़ित महिला को कैसे मिले न्याय शासन प्रशासन बना मूकदर्शक, पीड़ित महिला को थाने जाने से किया जा रहा है मना ।
Comments