निर्दोषों की थर्ड डिग्री की पिटाई का प्रकरणमुख्यमंत्री सहित आला अफसरों तक पहुंचा

निर्दोषों की थर्ड डिग्री की पिटाई का प्रकरणमुख्यमंत्री सहित आला अफसरों तक पहुंचा

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ 


रिपोर्ट -- अरविन्द मौर्या


आईजी लक्ष्मी सिंह कानून व्यवस्था को चुस्त और दुरुस्त रखने के साथ-साथ निर्दोषों को न्याय दिलाने की व्यवस्था निर्दोष पर पड़ा भारी 


  फोकस ---      पुलिस द्वारा दो निर्दोषों की थर्ड डिग्री की पिटाई का प्रकरण सूबे के मुख्यमंत्री सहित आला अफसरों तक पहुंचा


हरदोई -/ 

शहर कोतवाली मल्लावा में जंगल राज की एक नई दस्तान और सामने आ गई है

शाहपुर गंगा निवासी अनुज कुमार अग्निहोत्री एवं राघवेंद्र अग्निहोत्री ने रोते हुए बताया 3 जून को शाम 5:00 बजे अनुज पाल अशोक कुमार यादव नाम के दो सिपाही 112 नंबर गाड़ी से पकड़ कर थाने ले गए रात में लगभग 12:30 बजे दीवान मुकुल चौधरी ने हम दोनों को नंगा करके बुरी तरीके से डंडों और चमड़ा के पटाखे बुरी तरीके से पीछे के प्राइवेट पार्ट्स बुरी तरीके से पीटा जिससे हम लोग जान बकने की दुहाई करते रहें परंतु मुकुल चौधरी हम लोगों पर बुरी तरीके से डंडा बरसाता रहा

 रात को कोतवाली प्रांगण में ही रात को लगभग 1:30 बजे आदित्य प्रताप सिंह नाम का एक दरोगा सादी वर्दी में आया उसने भी हम दोनों को बहुत बुरी तरीके से इतना पीटा कि हमारे पीछे के प्राइवेट पार्ट पर काले निशान बन गए हैं

वहीं पर छाले पड़ गए हैं अनुज कुमार अग्निहोत्री ने बताया मेरा सिर्फ इतना कसूर है कि मेरी पत्नी का विवाद चल रहा है

मेरी पत्नी ने कई बार पुलिस से शिकायत करके मुझे बहुत परेशान कर रखा है इसी के चलते मुझे बगैर सुने इतनी निर्दयता से पीटा गया है

मजेदार बात यह है

जब जिले मैं आईजी लक्ष्मी सिंह कानून व्यवस्था को चुस्त और दुरुस्त रखने के साथ-साथ निर्दोषों को न्याय दिलाने का निर्देश दे रहे थे

ऐसे समय में मल्लावा की खाकी वर्दी के लोग अत्याचार और जुल्म की सीमाएं पार करते हुए नजर आये मानवाधिकार खुलेआम धज्जियां उड़ाते हुए थर्ड डिग्री अपनाकर लोगों पर अत्याचार कर रहे थे इसका प्रकरण अब उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया से लेकर आला अफसरों तक पहुंच गया है अब देखना यह है

उत्तर प्रदेश सरकार उन लोगों के ऊपर कार्रवाई करेगी जिन्होंने मानवाधिकार की धज्जियां उड़ा दी अब देखना यह कि उनके विरुद्ध क्या कार्रवाई की जाती है

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *