भारी बारिश से स्कूल बना तालाब, पढाई ठप

भारी बारिश से स्कूल बना तालाब, पढाई ठप

प्रतापगढ 


30.07.2022



रिपोर्ट-- मो.हसनैन हाशमी


भारी बारिश से स्कूल बना तालाब,पढाई ठप



प्रतापगढ़।प्रतापगढ जनपद के संडवा चंद्रिका ब्लॉक के कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय अंतू देहात में बारिश की वजह से स्कूल पानी में डूब गया है। ब्लॉक में जल भराव का आलम यह है कि स्कूल के कमरों तक में पानी भर गया है और स्कूल पूरी तरह से उफनते तालाब की शक्ल अख्तियार कर चुका है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि बच्चे स्कूल में अब पढाई कैसे करेंगे, क्योंकि तिमाही परीक्षा की मुख्यमंत्री पहले ही घोषणा कर चुके हैं। अब ऐसे हालात में बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ने वाला है। तो वही अभिभावकों की भी जान अटकी हुई है, लेकिन इस तरह से जलभराव बच्चों के लिए खेलने और तैराकी सीखने का जरिया बन गया है। इस वीडियों में साफ नजर आ रहा है कि किस तरह से बच्चे दिव्यांग वोटरों के लिए बनाए गए रास्ते की रेलिंग पर चढ़ कर कमर तक भरे पानी मे कूद रहे है और तैराकी का भी लुत्फ उठा रहे हैं।इस विद्यालय के बगल स्थित डिग्री कालेज के प्राचार्य एसके शुक्ला का आरोप है कि ये विद्यालय हमारे कालेज परिसर में अवैध रूप से बनाया गया है, जबकि इस विद्यालय के लिए दूसरी जगह जमीन आवंटित है। इसके लिए विभाग के अफसरों को कई बार पत्र भी लिखा गया है लेकिन इस पर कोई कार्यवाही नही हो रही है। इस विद्यालय में इतना पानी भरा हुआ है कि शिक्षक घर बैठने को मजबूर हो गए हैं तो वही यहां पढ़ने वाले बच्चे अब आते ही नहीं, जो आते भी हैं तो बस्ता सड़क पर रखकर और जान को जोखिम में डाल कर रेलिंग पर चढ़ कर पानी में कूदते हैं। जिससे बच्चों को चोट लगने का भी खतरा बना रहता है।अब बड़ा सवाल यह है कि इस विद्यालय को बनाते समय जमीन अगर नीची थी, तो मिट्टी डालकर उसे ऊंचा करके विद्यालय का निर्माण करना चाहिए था, ताकि पढ़ाई का कार्य सुचारू रूप से संचालित होता रहता। यह हालत तब है जब जिले में मामूली बारिश ही हुई है अगर सामान्य बारिश होती तो विद्यालय तो छह माह तक तालाब में ही तब्दील रहता।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *