धार्मिक स्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण रूप से हो पालन

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। जून 08, 2020
रिपोर्ट- मिथलेश कुमार (मोनू साहू)
आज से खुलेंगे सभी धार्मिक स्थल, डीएम व एसपी ने बैठक कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
धार्मिक स्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण रूप से हो पालन, मास्क अवश्य लगाए
कौशाम्बी। कौशाम्बी जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा तथा पुलिस अधीक्षक अभिनंदन सिंह ने रविवार को कलक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में विभिन्न धर्मो के धर्मगुरुओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक की।
बैठक में डीएम ने सोमवार से खुलने वाले सभी धार्मिक स्थलों के संबंध में जारी किए गए दिशा निर्देशों के पालन कराए जाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
डीएम ने सभी धर्मो के धर्मगुरुओं से कहा कि मंदिर, मस्जिद गुरुद्वारे तथा अन्य सभी धार्मिक स्थलों में किसी भी दशा में एक बार में 5 से अधिक लोग प्रवेश न करने पाएं।
मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि धार्मिक स्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण रूप से व कड़ाई से पालन हो।
सभी लोग मास्क अवश्य लगाएं, उन्होंने सभी धर्मों के धर्मगुरुओं से धार्मिक स्थलों पर साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने तथा धार्मिक स्थलों के परिसरों पर नियमित रूप से सैनिटाइजेशन कार्य कराते रहने के लिए भी निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों पर किसी भी दशा में भीड़ न इकट्ठा होने पाए। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण को फैलने से रोकने की जिम्मेदारी हम सभी की है। हम सभी मिलकर इससे लड़ना है और इसे भगाना है।
उन्होंने कहा कि सभी लोग अपनी-अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए इस महामारी से स्वयं भी बचे और दूसरे लोगों को भी बचाएं। डीएम ने कहा कि सभी लोग कोविड-19 के दिशा निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करें।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, तीनों तहसील के एसडीएम के साथ-साथ सभी पुलिस क्षेत्राधिकारी तथा विभिन्न धर्मों के धर्मगुरु उपस्थित रहे।
Comments