धान कूटने वाली ट्रेक्टर मशीन ने बालक को रौंदा , दर्दनाक मौत

prakash prabhaw news
बहराईच।
रिपोर्ट, विशाल अवस्थी
धान कूटने वाली ट्रेक्टर मशीन ने बालक को रौंदा , दर्दनाक मौत
थाना सुजौली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत विशुनापुर के मजरा छोटकी पुरवा गांव में घर घर जाकर धान कूटने वाली ट्रेक्टर मशीन ने सड़क पार कर रहे तीन वर्षीय बालक आबिश पुत्र गणेश को रौंद डाला जिससे बालक की मौके पर ही मौत हो गयी । जबकि ट्रैक्टर चालक मशीन समेत मौके से फरार हो गया ।
Comments