धान की तौल नाप बंद होने पर नगराम के गढा साधन सहकारी समिति पर किसानों ने किया हंगामा

धान की तौल नाप बंद होने पर नगराम के गढा साधन सहकारी समिति पर किसानों ने किया हंगामा

प्रकाश प्रभाव 

संवाददाता सुनील मणि 

धान की तौल नाप बंद होने पर नगराम के गढा साधन सहकारी समिति पर किसानों ने किया हंगामा


नगराम लखनऊ, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की आय दोगुनी करने के लिए एक तरफ जहां पर धान खरीद के लिए क्रय केंद्र बनाए गए  हैं. जिसमें  किसान अच्छे रेट में धान बेच सकें. वहां पर केंद्र प्रभारियों की मनमानी के कारण किसान परेशान हो रहे हैं. किसान अपना धान लेकर क्रय केंद्रों के चक्कर लगा रहा है. सरकार द्वारा इतनी शक्ति के बाद भी क्रय केंद्र प्रभारी व जिला प्रबंधक मनमानी कर रहे हैं. नगराम के गढा साधन सहकारी समिति मे धान क्रय केंद्र बनाया गया .है नाप तौल बंद होने के कारण किसानों  ने हंगामा काटा. केंद्र प्रभारी शिवराज सिंह ने बताया जिला प्रबंधक कमेटी के अधिकारियों से बात हुई है जल्द माल डिलीवरी हो जाएगा जिससे गोदाम खाली होने के बाद फिर नापतौल शुरू की जाएगी.

केंद्र प्रभारी के अनुसार अधिकारियों की लापरवाही से धान की डिलीवरी नहीं हो पाई. गोदाम भर गया समिति के अध्यक्ष रमेश कुमार ने बताया अधिकारी सही तरीके  से बात नहीं करते हैं. यहां पर किसानों को दिक्कत का सामना उठाना पड़ रहा है. 12 सौ कुंतल की खरीद की जा चुकी है .गोदाम भर गया है डिलीवरी नहीं हो पा रही है. किसान तेज नारायण चंद्र शेखर दुखीराम बृजराज राजेंद्र पटेल राजदेव वर्मा दिनेश रामप्रसाद वासुदेव लक्ष्मी नवीन कुमार चंद्रशेखर ने आरोप लगाया अधिकारियों की कमियों का किसानों को खामियाजा भुगतना पड़ रहा है.

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *