धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में 199 संक्रमित

prakash prabhaw news
गौतमबुद्ध नगर
धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में 199 संक्रमित, 202 डिस्चार्ज
-जीबी नगर में 22,310 पॉजिटिव, 20,947 की छुट्टी,
-1,282 का इलाज जारी, कुल 81 की मौत।
-एडीसीपी रणविजय सिंह जांच के दौरान कोरोना संक्रमित।
गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना की रफ्तार में कुछ कमी दर्ज की गई है। कोरोना को मात देने वालों की संख्या भी अच्छी खासी होने से प्रशासन को राहत मिली है। जिले में बीते 24 घंटे में 199 लोगों में कोविड-19 वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। जबकि कोरोना को हराने वाले 202 लोग अपने-अपने घरों को चले गए। अब जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 22,310 हो गया है। इनमें 1,282 सक्रिय है, जिनका विभिन्न कोविड अस्पतालों में उपचार जारी है। नोएडा जोन के एडीसीपी रणविजय सिंह जांच के दौरान कोरोना संक्रमित मिले हैं।
जिले में जैसे-जैसे कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है, ठीक उसी रफ्तार से संक्रमित कोरोना को मात दे रहे हैं। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. सुनील दोहरे ने बताया कि 20,947 लोगों के स्वस्थ होने के बाद जिले का कोरोना रिकवरी रेट 94 फीसद हो गया है। वहीं, 24 घंटे के अंतराल में एक भी कोरोना संक्रमित की मौत न होने से विभागीय अधिकारियों को बड़ी राहत मिली है।
जबकि नवंबर में अभी तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है। शुक्रवार को जहां 199 नए कोरोना संक्रमित मिले, वहीं 202 संक्रमितों ने अपनी इच्छाशक्ति से कोरोना को मात देकर घर वापसी कर ली। अब जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 22,310 हो गया है। इनमें 1,282 सक्रिय है, जिनका विभिन्न कोविड अस्पतालों में उपचार जारी है।
कोरोना की जांच में नोएडा जोन के एडीसीपी रणविजय सिंह कोरोना संक्रमित मिले हैं। एडीसीपी ने तबीयत बिगड़ने पर कोरोना जांच के लिए सैंपल दिया था। जांच रिपोर्ट में वह संक्रमित मिले हैं। पुलिस विभाग की ओर से उनके संपर्क में आए पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को भी जांच कराने के निर्देश हैं और एहतियात के तौर पर एडीसीपी कार्यालय को सैनिटाइज कराया गया है।
गौरतलब है कि कोरोना की चपेट में अबतक जिले के 250 से ज्यादा पुलिसकर्मी आ चुके हैं। फेस-3 कोतवाली के पूर्व प्रभारी रहे एक इंस्पेक्टर समेत दो पुलिसकर्मियों की मौत भी हो चुकी है।
Comments