यूपी पुलिस के सिपाही अब बेरोजगार युवकों को नौकरी दिलाने के नाम पर बना रहे हैं ठगी का शिकार

यूपी पुलिस के सिपाही अब बेरोजगार युवकों को नौकरी दिलाने के नाम पर बना रहे हैं ठगी का शिकार

प्रतापगढ 



31.01.2022


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



यूपी पुलिस के सिपाही अब बेरोजगार युवकों को नौकरी दिलाने के नाम पर बना रहे हैं ठगी का शिकार 

 

 

 बिना मेहनत के आसानी से सरकारी नौकरी पाने के लालच में आज के युवक ठगों के जाल में आसानी से फंस जाते है, और फिर दर-दर की ठोकरे खाते है। ऐसा ही एक मामला जनपद प्रतापगढ़ में सामने आया है जहाँ युवक रघुशंकर गुप्ता सुपुत्र राज कुमार गुप्ता निवासी गुटौली थाना कन्हई प्रतापगढ़ के साथ सरकारी नौकरी के नाम पर ठगी की घटना को अंजाम दिया गया है। पीड़ित ने बताया कि जिस व्यक्ति ने ठगी की घटना को अंजाम दिया है, वह उत्तर प्रदेश पुलिस का सिपाही है और आजमगढ़ के फूलपुर थाने में तैनात है।क्या था पूरा मामला:- पूरा मामला जनपद प्रतापगढ़ के कन्हई थानाक्षेत्र का है जहाँ पर पीड़ित रघु शंकर गुप्ता ने सरकारी नौकरी के झांसे में फंस कर 48 हज़ार नगद दिए थे। उक्त व्यक्ति ने पीड़ित को बताया था की उसको सांख्यिकी विभाग में सर्वेक्षण अधिकारी की नौकरी दिला देगा। नौकरी के लिए कुल 2 लाख रुपए की डिमांड की गई थी जिसमें से पीड़ित ने 48 हज़ार उसको दिए थे और  उसने 2 माह के अंदर उसको नियुक्ति पत्र देने का वादा किया था, साथ मे नियुक्ति पत्र के साथ बकाया रकम भी लेने की बात कही थी लेकिन समय बीतता गया और पीड़ित को नौकरी नहीं मिली। जब इस संबंध में पीड़ित ने उससे बात की तो उसने पहले कुछ और समय की मांग की और बाद में धमकी देने लगा की तुम मेरा कुछ नहीं कर पाओगे अपने पैसे को भूल जाओ, ज्यादा परेशान करोगे तो फर्जी मुकदमे में फंसा कर एनकाउंटर करवा दूंगा।पीड़ित ने बताया:- पीड़ित ने बताया कि वह ठग के जाल में बुरी तरह फंस गया है, पहले तो  उसने उसको सरकारी नौकरी के सपने दिखाए और उसको बताया कि तुम मेरे बहुत अच्छे दोस्त हो मैं तुमको फ्री में नौकरी दिला दूंगा। लेकिन बाद में बताया कि फ्री में नौकरी का काम नहीं हो पा रहा है अगर तुमको नौकरी चाहिए तो तुम्हें 2 लाख की व्यवस्था करनी होगी तभी तुमको नौकरी मिल पाएगी यह सुनकर पीड़ित ने कर्ज लेकर किसी तरह 48 हज़ार की व्यवस्था की और फर्जी नौकरी की पहली किस्त  उसको दे दी। उसने कहा यह रकम काफी है  बाकी पैसा नौकरी का ज्वाइनिंग लेटर मिलने के बाद देना और तुम अभी इंतजार करो तुम्हें जल्दी ही नियुक्ति पत्र विभाग से भेज दिया जाएगा। समय बीतते देर नहीं लगी और बाद में वह अपनी बातों से पलट गया। अब वह पैसे वापस करने के नाम पर मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहा है। उसने पहले तो कहा मैं आजमगढ़ थाने में जब पहुंच जाऊंगा तब तुम्हारा पैसा वापस कर दूंगा, लेकिन फिर उसने अपना फोन ऑफ कर लिया। मैंने जब काफी बार ट्राई किया तो उसका फोन बंद आ रहा था। फिर मैं आजमगढ़ पहुंचकर पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के पास अपना प्रार्थना पत्र दिया लेकिन मेरी अभी तक कोई भी सुनवाई नहीं हुई है। वही ठग  बार-बार मुझको धमकी दे रहा है और मुझे फर्जी मुकदमे में फंसा कर मेरा एनकाउंटर करने की बात कह रहा है।।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *