रायबरेली-किराने की दुकान में सेंध लगा डेढ़ लाख की चोरी, पुलिस को चोरो ने दी खुली चुनौती

crime news, apradh samachar
prakash prabhaw
रायबरेली-किराने की दुकान में सेंध लगा डेढ़ लाख की चोरी, पुलिस को चोरो ने दी खुली चुनौती
रायबरेली-किराने की दुकान में चोरी, CCTV कैमरे में कैद हो गई. वारदात डलमऊ थाना क्षेत्र के घोरवारा में रात चोरों ने किराना दुकान को निशाना बनाया. दुकान में सेंध लगाकर घुसे चोरों ने लाख रुपये के सिक्के समेत डेढ़ लाखो रुपये का माल पार कर दिया. पीड़ित ने पुलिस को घटना की तहरीर दी है.
डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के घोरवारा चौकी से चंद कदमो की दूरी पर चोरो ने किराने की दुकान पर हाथ साफ कर दिए. चोरी की पूरी घटना दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई.चोरी की वारदातों में नाकाम डलमऊ कोतवाली पुलिस पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है. पीड़ित अखिलेश कुमार अग्रहरि पुत्र अयोध्या प्रसाद निवासी घोरवारा ने तहरीर देते हुए बताया कि 14 तारीख लगभग 2 बजे अज्ञात चोरों ने द्वारा प्राथी राजू जनरल स्टोर का पिछे का दरवाजा तोड़ा फिर अंदर आकर समान व नगद 90000 व किराने का सामान उठा ले गए.
लाभगन 150000 रुपए की उठा ले गए. घोरवारा चौकी से चंद कदमो की दूरी पर व सडक से सटे दुकान पर सड़क किनारे स्थित किराने की दुकान में सेंध लगाकर चोरों ने सामान और नकदी पर हाथ साफ कर दिया. घोरवारा पुलिस की गस्त की पोल खुल रही. चोरो ने घोरवारा पुलिस को खुली चुनौती दी है. लाखो रुपये का कीमती सामान सहित लाखो की नगदी पर हाँथ साफ कर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली. आबादी में हुई इस वारदात से आस पास के दुकानदारों व आम लोगो मे दहशत का माहौल होने के साथ साथ पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवालिया निशान लग रहे हैं. कोतवाली प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि चोरी का मामला संज्ञान में है सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवकों की तलाश की जाएगी.
Comments