निमंत्रण खाने गया युवक हो गया लापता।
प्रकाश प्रभाव न्यूज
क्राइम ब्यूरो शैलेश निलू
निमंत्रण खाने गया युवक हो गया लापता।
खबर अमेठी से है जहां बीती शाम एक गांव में निमन्त्रण खाने के लिए गया 40 वर्षीय युवक रात में घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने पुलिस को सूचना देकर मदद मांगी।
मामला जगदीशपुर जामो बॉर्डर के पास के गांव का है। जामो बाज़ार में मकान बनवाकर उसमे निजी क्लीनिक चलाने वाला जय करन प्रजापति शाम को क्लीनिक बन्द कर घर से बाइक लेकर दूबे का पुरवा गांव में निमंत्रण खाने के लिए निकला लेकिन जब रात 8 बजे नहीं लौटा तो उसकी पत्नी ने अपने जेठ व ससुर को सूचना दी।
जेठ राम करन प्रजापति ने मीडिया को बताया कि सूचना मिलने के बाद डायल 112 को सूचित कर मदद मांगी गई तो डायल 112 वालों ने कहा रात 9 बजे पहले तक खोज लो। उसके बाद पुलिस भी खोजबीन मे लग गई। उन्होंने बताया कि रात भर परिजन सभी रिश्तेदारों से फोनकर जानकारी लेते रहे। सुबह किसी से सूचना मिली कि भाई की बाइक संभयी नाला जंगल के पास पड़ी है व वहां पर खून भी गिरा है।
सूचना पर सभी वहां पहुंचे तो बाइक पड़ी मिली व उसकी मोबाइल टूटी अवस्था में उसकी डिक्की मे मिली।
गुमशुदा जय करन के पिता ने बताया कि हमारी तो किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं है लेकिन आज की घटना को देखकर लगता है कि उसकी हत्या कर दी गई है। पुलिस आ गई है छानबीन कर रही है।
प्रभारी निरीक्षक जामो ने बताया तहरीर मिली है, जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके हिसाब से कार्यवाही की जाएगी।
Comments