खबर से बौखलाए युवक ने पत्रकार से की गाली गलौज व मारने की धमकी।

प्रकाश प्रभाव न्यूज
संवाददाता महमूद अहमद
खबर से बौखलाए युवक ने पत्रकार से की गाली गलौज व मारने की धमकी।
तिलोई /अमेठी- कोतवाली मोहनगंज अंतर्गत चेतरा बुजुर्ग में नियुक्त स्थान पर लगी सोलर लाइट को एक दबंग युवक द्वारा उखाड़कर अपने दरवाजे पर लगा लिया इस मामले को प्रमुखता से पत्रकार धर्मेन्द्र मौर्या ने अपने अखबार वाइस ऑफ मुसाफिर में प्रकाशित किया था इसी मामले से खफा होकर सतेंद्र सिंह ने पत्रकार को फोन करके मां बहन की गाली दी व मारने पीटने की धमकी दी जिसकी ऑडियो रिकॉर्डिंग मौजूद है इस पूरे मामले को लिखित शिकायती पत्र कोतवाली मोहनगंज को दी गई लेकिन इंस्पेक्टर विश्वनाथ यादव ने जांच का हवाला देते हुए दो दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया मै कहता हूं की जब ऑडियो साफ साफ सब कुछ बयां कर रहा है तो इसमें जांच क्या हो रही है कहीं न कहीं इंस्पेक्टर मोहनगंज कोई दबाव महसूस कर रहे हैं जो उनके शब्दों से साफ जाहिर होता है आखिर कब तक अमेठी में ऐसे ही चौथे स्तंभ को प्रताड़ित किया जाएगा जबकि ऑडियो में साफ-साफ वह युवक पत्रकार को गालियां दे रहा है मारने पीटने की धमकी दे रहा है देख लेने की धमकी दे रहा है उसके बाद भी इंस्पेक्टर मोहनगंज को जांच करनी है क्या जांच कर रहे हैं एक बात तो साफ हो गई है अमेठी में न्याय वा पुलिसिंग व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है।
Comments