लूटकांड के खुलासे से खुश हुआ पीड़ित परिवार, पुलिस व एस ओ जी टीम को 11-11 हजार रूपए का पुरस्कार देकर किया सम्मानित

लूटकांड के खुलासे से खुश हुआ पीड़ित परिवार, पुलिस व एस ओ जी टीम को 11-11 हजार रूपए का पुरस्कार देकर किया सम्मानित

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
ब्यूरो रिपोर्ट इसराफील खान।


लूटकांड के खुलासे से खुश हुआ पीड़ित परिवार, पुलिस व एस ओ जी टीम को 11-11 हजार रूपए का पुरस्कार देकर किया सम्मानित।


खबर यूपी के अमेठी से है जहां बीते 28 नवम्बर को मुसाफिरखाना कोतवाली कस्बे में शाम के वक्त दुकान बन्द कर घर जा रहे सर्राफा व्यवसाई छेदी ज्वेलर्स की आंख में मिर्च पाउडर फेंककर सोने चांदी व रुपयों से भरा बैग लूट लिया था। इतनी बड़ी लूट की सूचना पुलिस को मिलते ही जिले के आला अफसर भी मौके पर पहुंचे और एसपी दिनेश सिंह ने 4 थानों व एस ओ जी की टीम को खुलासा करने का निर्देश दिया।

पुलिस ने तत्परता दिखाई और बाइक सवार तीन लुटेरों को मय लूट के समान के साथ रात में ही गिरफ्तार कर लिया। इस लूटकांड मे शामिल सभी तीनों लुटेरे मुसाफिरखाना कस्बे के है निवासी निकले।

10 घंटे भी नहीं बीते और पुलिस ने लगभग 60 लाख रुपए कीमत जिसमे गहने व नकदी भी शामिल थी, बरामद कर लिया।

पुलिस की तत्परता से एक बड़े लूटकांड कांड का खुलासा कुछ ही घंटो के अंदर होने से उद्योग व्यापार मंडल मुसाफिरखाना ने एसपी दिनेश सिंह की मौजूदगी में खुलासा करने वाली चारों थानों के प्रभारी, सी ओ व एस ओ जी टीम को पुरस्कृत करने के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन कर छेदी ज्वेलर्स के मालिक मुहमद अहमद द्वारा सभी को शाल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर 11-11 हजार रूपए का नकद पुरस्कार से सम्मानित किया। एसपी दिनेश ने कोरोना वायरस को लेकर भी चर्चा की, उन्होंने कहा कि आज से मैंने एक अभियान चलाया है जिसमें मास्क न लगाने वालों के ऊपर कार्रवाई की जाएगी और कल से मैं स्वयं जगह जगह पर जाकर कार्रवाई करूंगा, मुकदमा लिखना पड़ा तो 188 का मुकदमा भी लिखावाऊंगा और प्रेम से सबको समझाऊंगा।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *