हल्का लेखपाल पर पीडित महिला ने लगाया आरोप।

हल्का लेखपाल पर पीडित महिला ने लगाया आरोप।

प्रकाश प्रभाव न्यूज

 ब्यूरो इसराफील खान

 हल्का लेखपाल पर पीडित महिला ने लगाया आरोप।

अमेठी/तिलोई एक तरफ सरकार सुरक्षा व्यवस्था नारी सशक्तिकरण के सम्मान की बात कर रही दूसरी ओर अमेठी जनपद के बहुचर्चित तहसील तिलोई मे दलित जाति की महिला को सरकारी कर्मचारी हल्का लेखपाल ने जमकर नारी सशक्तिकरण की धज्जियां उडाने मे कोई कसर नही छोडा 


आपको बता दे की अमेठी के तहसील तिलोई के अंतर्गत ग्राम सभा पूरे मोती कुकहा गंगा देई पत्नी जयशंकर पीडित महिला हल्का लेखपाल को 50 हजार रूपाये न देने पर पीडित महिला की बनी 8 फुट पुरानी दिवार को खडे होकर गिरवा दिया व विपक्षी का बनवाने की दे रहा धमकी महिला के मुताबिक उक्त जमीन पर 50 साल से कब्जा यही नही ससुर के नाम पट्टे मे दर्ज 15 वर्ष पहले उक्त जमीन मे चारो तरफ 8 फिट की दिवाल बना रखी है। उसी जमीन के नाम पर पुन:पट्टे का हवाला देते हुये 50हजार रूपाये का हल्का लेखपाल ने महिला से डिमांड किया पीडित महिला पैसे न दे पाई तो उपरोक्त गाव निवासी महिला के विपछी को जबरन जमीन दिलवाना मे लग गये उसी जमीन पर बनी पुरानी दिवार को खडे होकर 4 माह पूर्व मे गिरवा दिया पीडित महिला का आरोप की हल्का लेखपाल ने जाति सूचक शब्द कहते हुये गन्दी गन्दी गालिया भी दी। और धमकाते हुये कहा की ये दिवाल अब नही बन पायेगी भाग लो जितना तुम्हें भागना तब से अब तक पीडित महिला तहसील से लेकर मुख्यलय तक के चक्कर काट रही है। नही मिल सका अभी तक इन्साफ शायद दबग हल्का लेखपाल के आगे अधिकारी बने मौन न्याय न मिलते देख बहुत जल्द पीडित परिजन मुख्यमंत्री से न्याय की लगायेगे गुहार ।



Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *