मिट्टी खोदने को लेकर ट्रैक्टर ड्राइवर को दूसरे ड्राइवर समेत सात लोगों ने जमकर पीटा।

प्रकाश प्रभाव न्यूज
संवाददाता मोहम्मद सलीम।
मिट्टी खोदने को लेकर ट्रैक्टर ड्राइवर को दूसरे ड्राइवर समेत सात लोगों ने जमकर पीटा।
तिलोई/ अमेठी- जनपद के कोतवाली मोहनगंज क्षेत्र के अंतर्गत गांव राजा का पुरवा मजरे तिलोई में सुरेश मौर्य के खेत से मिट्टी निकाल रहे ट्रैक्टर ड्राइवर संजय मौर्य पुत्र रामसेवक निवासी भेलाई कला जो अपने ट्रैक्टर ट्राली के साथ सुरेश पुत्र रामदेव का खेत गांव राजा का पुरवा मजरे तिलोई में है उसी खेत से सुरेश के द्वारा मिट्टी निकलवाई जा रही थी जिसमें संजय मौर्य अपने ट्रैक्टर के साथ मिट्टी खोदकर लाकर सुरेश के दरवाजे पर डाल रहे थे ट्रेक्टर ड्राइवर संजय मौर्य ने बताया कि वहीं पर विपक्ष गुड्डू, जुनेद, बबलू पुत्र जाबिर अली निवासी भेलाई खुर्द सुरेश के खेत से मिट्टी खोदने पहुंचे अपने ट्रैक्टर ट्राली के साथ पहुंच कर मिट्टी खोदने लगे सुरेश खेत मालिक के पुत्र के मना करने के बावजूद भी नहीं माने और मेरे लेबरों से कहा कि तुम मेरा भी मिट्टी खोदकर ट्रैक्टर में लोड करो इसी बात को लेकर संजय ने मना कर दिया और कहा कि मेरे लेबर मेरे साथ काम करेंगे आपके साथ नहीं आपके ट्राली में मिट्टी नहीं भरेंगे हमारी ट्राली में भरेंगे उसी बात को लेकर आपस में कहासुनी हुई और फिर गुड्डू, जुनेद, बबलू, ट्रैक्टर लेकर वापस चले आए और कुछ ही देर में वहां खेत पर गुड्डू, बबलू, जुनेद, अपने अन्य चार साथियों के साथ पहुंचकर संजय मौर्य को लात,घुसा, हाकी व डंडों से मारने लगे और मेरा नौ हजार का स्क्रीन टच मोबाइल और डीजल भरवाने के लिए जेब में रखे ₹7000 भी छीन लिया और कट्टा लहराते हुए कहा कि अगर तुम मेरे खिलाफ कोई एप्लीकेशन पुलिस दिया तो मैं तुम्हें जान से मार दूंगा।
Comments