बीएसएफ जवान प्रदीप शुक्ला के परिजनों ने अंतिम संस्कार से किया इंकार।

प्रकाश प्रभाव न्यूज
ब्यूरो इसराफील खान
बीएसएफ जवान प्रदीप शुक्ला के परिजनों ने अंतिम संस्कार से किया इंकार
अमेठी/तिलोई क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कुटमरा के बहादुर जवान प्रदीप शुक्ला ने अपने देश की सेवा करते करते अपने प्राण त्याग दिए आपको बताते चलें कि प्रदीप शुक्ला लगभग 18 वर्षों से देश की सेवा कर रहे थे जो 7 अप्रैल को शहीद हो गए शहीद प्रदीप शुक्ला का पार्थिव शरीर आज कुटमरा गांव पहुंचे ही क्षेत्र में मातम सा छा गया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया क्षेत्रीय लोगों ने पार्थिव शरीर का फूलों से स्वागत किया सबसे ज्यादा दुःख तो तब हुआ जब बीएसएफ के आला अधिकारियों के द्वारा परिजनों को बताया गया की प्रदीप शुक्ला ने आत्महत्या की है तो परिजनों के पैरों तले से जैसे ज़मीन ही खसक गई हो परिजनों का कहना है कि मेरे बेटे को बीएसएफ के अधिकारीयों द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था मेरा बेटा कभी भी आत्महत्या नहीं कर सकता परिजनों का आरोप है कि जिस भी बीएसएफ के जवान ने हमारे बेटे को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया करता था उसी के द्वारा हमारे बेटे की हत्या की गई है हमें न्याय मिले जब तक हमें न्याय नहीं मिलेगा तब तक हम पार्थिक शरीर का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे हमारे बेटे को शहीद का दर्जा दिया जाए और जिन भी अधिकारियों द्वारा हमारे बेटे की हत्या की गई है उसकी जांच करा कर अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए तभी पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
Comments