जल भराव के चलते हो रही बड़ी समस्या।

प्रकाश प्रभाव न्यूज
संवाददाता देशराज मौर्य
जल भराव के चलते हो रही बड़ी समस्या
रस्तामऊ में जलनिकासी की व्यवस्था न होने के चलते, सड़क पर हुआ जलभराव, ग्रामीणों को आने जाने में होती है समस्या।
खबर अमेठी जिले के तिलोई तहसील के मोहनगंज कोतवाली क्षेत्र के रस्तामऊ गांव से है।जहां रस्तामऊ गांव में बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने से गांव के अंदर को जाने वाले मार्ग पर तालाब पटा होने व जलनिकासी के लिए नाली न होने के चलते सड़क पर पानी भरा हुआ है।
वही सड़क पर पानी भरा होने के चलते ग्रामीणों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामान करना पड़ता है।वही सड़क पर पानी भरे होने के चलते पैदल आने जाने वाले लोग पानी से होकर गुजरते है।और तो और एक व्यक्ति के घर मे भी पानी भरा हुआ है।वही ग्रामीणों ने तालाब खुदवा नाली बनवाकर जलनिकासी कराये जाने की मांग की है।
Comments