किसान नेता के अपील का अमेठी में नही दिख रहा असर रोज की भांति आज भी खुली दुकाने आवागमन चालू।

किसान नेता के अपील का अमेठी में नही दिख रहा असर रोज की भांति आज भी खुली दुकाने आवागमन चालू।

प्रकाश प्रभाव न्यूज

ब्यूरो रिपोर्ट इसराफील खान


किसान नेता के अपील का अमेठी में नही दिख रहा असर रोज की भांति आज भी खुली दुकाने आवागमन चालू।



खबर अमेठी जिले से जहाँ पीपरपुर थाना अंतर्गत बाजारों में भारत बंद का कोई असर नही रोज की भांति खुली दुकाने आवागमन चालू ग्राहक जम कर कर रहे है खरीदारी दुर्गापुर ब्यापार मन्डल अध्यक्ष हनुमत बरनवाल ने बताता की मेरे बाजार में बंदी का कोई असर नही हम लोग किसान बिल का समर्थन कर रहे है ये बिल किसान के हित मे है पूर्ब जिला पंचायत सदस्य किरन सिंह ने भी किसान बिल का समर्थन किया उन्हीने कहा कि कुछ बिचौलियों है जो किसानों को गुमराह कर रहे है किसान भोले भाले है उनको गुमराह कर के रोड पे बैठा दीये जब कि सच्चाई कुछ और है नेता लोग अपनी राजीनीति के चक्कर मे किसानों को आंदोलन की आग में झोंक रहे है ये लोग किसान के हितैसी नही है उनके दुश्मन है समय समय पे ये राजनीतिक दल किसानों का शोषण किये है जब कि सरकार भरोसा दे रही है कि ये बिल किसान के हित मे है लोक सभा बिधान सभा मे ये नेता बिल का विरोध नही किये इसको पास करवा दिये अब यही लोग किसानों को आगे कर के अपनी राजनीतिक रोटियां सेक रहे है 

बता दें कि पिछले नौ दिनों से लाखों की संख्या में पंजाब, हरियाणा सहित कई राज्यों के किसान दिल्ली की अलग-अलग राज्यों से लगने वाली सीमाओं पर डटे हुए हैं. केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली चलो नाम से शुरू किया गया आंदोलन अब देशव्यापी आंदोलन बन चुका है. यहां जमा किसानों और प्रदर्शनकारियों की संख्या बढ़ती ही जा रही है, और बढ़ रहा है उनको मिल रहा समर्थन भी।




Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *