रमजान का पवित्र पाक महीना शुरू,एसडीएम व सीओ कोविड-19 गाइड लाइन का पालन कराने के साथ ही क्षेत्र की संवेदनशीलता पर रखे नजर: डीएम-एसपी

रमजान का पवित्र पाक महीना शुरू,एसडीएम व सीओ कोविड-19 गाइड लाइन का पालन कराने के साथ ही क्षेत्र की संवेदनशीलता पर रखे नजर: डीएम-एसपी

PRAKASH PRABHAW NEWS

रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी




रमजान का पवित्र पाक महीना शुरू,एसडीएम व सीओ कोविड-19 गाइड लाइन का पालन कराने के साथ ही क्षेत्र की संवेदनशीलता पर रखे नजर: डीएम-एसपी





मतगणना 2 मई को, सकुशल तरीके से सम्पन्न कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारी शीघ्र पूरी कर ली जाये: वैभव श्रीवास्तव

ग्रामवासियों के सहयोग से जनपद में रहा 66.4 प्रतिशत पंचायत चुनाव मतदान


रायबरेली-त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के प्रेक्षक राजेश कुमार त्यागी व अतिरिक्त प्रेक्षक रवि प्रकाश श्रीवास्तव तथा जिला निर्वाचन अधिकारी(पं0)/जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल तथा अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम अभिलाष व वि0रा0 प्रेम प्रकाश उपाध्याय, नगर मजिस्टेªट सभी सम्बन्धित क्षेत्रों के सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट ने अपनी देख-रेख में विगत दिनों पोलिंग पार्टियों को सकुशल रवाना कर विगत दिवस 15 अप्रैल को पंचायत चुनाव का मतदान शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष, निर्भीक तरीके से सकुशल सम्पन्न कराया।

ग्रामवासियों के सहयोग से जनपद में 66.4 प्रतिशत त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का मतदान रहा।
जिला निर्वाचन अधिकारी(पं0)/जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने अधिकारियों कर्मचारियों, मीडिया प्रतिनिधियों तथा जनपद के साथ ग्रामवासियों को त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन मतदान को जनपद में सकुशल निष्पक्ष निर्भीक तरीके से सम्पन्न कराने तथा अधिक से अधिक   मतदान करने के लिए तथा मतप्रतिशत बढ़ाने के लिए हार्दिक बधाई देते हुए आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि जनपद के ग्रामवासियों के सहयोग से ही जनपद में 66.4 प्रतिशत मतदान किया गया।

जानकारी के अनुसार ब्लाक राही में 68.9 प्रतिशत, सतांव 62.5, अमावां 69.7, हरचन्दपुर 65.00, डलमऊ 69.00, दीनशाहगौरा 68.00, लालगंज 62.00 सरेनी 68.2, खीरो 65.7, ऊँचाहार 60.00, जगतपुर 67.4, रोहनिया 67.00, महराजगंज 65.00, बछरावा 72.00, शिवगढ़ 68.00, सलोन 65.0, छतोह 65.3 एवं डीह में 67.1 प्रतिशत कुल 66.4 मतदान किया गया जिसमें पुरूषों के साथ-साथ महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया। जनपद के समस्त ब्लाकों के मतदेय स्थलों पर मतदान सही समय पर प्रातः 7 बजे से शुरू हो गया था तथा साय 6 बजे व समाप्ति तक निष्पक्ष, निर्भीक, भयरहित व शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न किया गया।

मतदान को सकुशल सम्पन्न कराने में जनपद के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों, ग्रामवासियों तथा मीडिया बन्धु आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। जिसके लिए सभी का आभार व बधाई के पात्र है। मतदान सकुशल सम्पन्न होने पर  जनपद के राजनैतिक दलों प्रतिनिधि, प्रत्याशियों ने भी प्रेक्षकों, जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी वैभव श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार, मुख्य विकास अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक गोयल, एडीएम ई राम अभिलाष, एडीएम वि0रा0 प्रेम प्रकाश उपाध्याय, नगर मजिस्टेªट युगराज सिंह, डीडी सूचना प्रमोद कुमार, मो0 राशिद रियाज आदि अधिकारियों को हार्दिक बधाई दी।  

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने सेक्टर/जोनल मजिस्टेªट सभी मतदान कार्मिको को एक कार्यक्रम में सकुशल मतदान सम्पन्न कराने के लिए हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि 2 मई को मतगणना चयनित मतगणना केन्द्रों पर होनी है और निर्वाचन में मतगणना का कार्य अत्यन्त महत्वपूर्ण एवं निर्णायक होता है, इसलिए इस कार्य को सकुशल तरीके से सम्पन्न कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारी शीघ्र पूरी कर ली जाये। सी0सी0टी0वी0 कैमरे, मैटल डिटेक्टर सहित सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। मतगणना जैसे कार्य में निष्पक्षता, शुचिता, शुद्धता एवं पारदर्शिता बनाये रखना सबसे महत्वपूर्ण कार्य होता है।
मतगणना कार्मिको को बेहतर प्रशिक्षण दिया जायेगा।

उनकी जो भी जिज्ञासा हो उसका समाधान प्रशिक्षण के समय ही कर लिया जायेगा तथा मतगणना कार्य को पूरी मुस्तैदी लगन एवं त्वरित गति से सम्पन्न कराया जायेगा इसकी समुचित तैयारी कर ली जाये। उन्होंने रमजान का पवित्र पाक महीना शुरू हो गया है जिसके निर्देश दिये कि सभी एसडीएम व सीओ भ्रमण कर क्षेत्र की संवेदनशीलता पर नजर रखे साथ ही कोविड-19 कोरोना प्रोटोकाल कराने के साथ-साथ मास्क, सोशल डिस्टेसिंग आदि के साथ ही पवित्र रमजान व मतगणना को सकुशल निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराने हेतु कानून व्यवस्था को भी दुरूस्त रखे। 

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *