लकड़ कट्टों पर मेहरबान वन विभाग धड़ल्ले से चल रहा प्रतिबन्धित पेडों पर लकड़ कट्टों आरा।

लकड़ कट्टों पर मेहरबान वन विभाग धड़ल्ले से चल रहा प्रतिबन्धित पेडों पर लकड़ कट्टों आरा।

प्रकाश प्रभाव न्यूज

संवाददाता देशराज मौर्य


लकड़ कट्टों पर मेहरबान वन विभाग धड़ल्ले से चल रहा प्रतिबन्धित पेडों पर लकड़ कट्टों आरा।  


बाजार शुकुल /अमेठी पुलिस और वन विभाग की मिलीभगत से प्रतिदिन प्रतिबन्धित पेडों पर आरा और कुल्हाडियाँ धड़ाधड़ चल रही है।ताजा मामला शुकुल बाजार थाना क्षेत्र के नीमपुर गाँव  का है। जहां मंगलवार को 8 पेड़ आम के ठेकेदार द्वारा काटे गये जब इसकी जानकारी वन दरोगा राम दुलार मिश्रा को दी गयी तो उनहोंने बताया की हम घर पर हैं  ।आये दिन वन विभाग विवादो से घिरा रहता है। उसके जिम्मेदार  वन विभाग के आलाधिकारी वन दरोगा राम दुलार सहित वन विभाग के कर्मचारी लगभग 10 वर्ष से बाजार शुकुल में ही कार्यरत हैं। कुछ विभागीय कर्मचारी  तो इसी थाना क्षेत्र के  के मूल निवासी भी है। जिससे वन माफियाओ से अच्छी खासी पकड़ बना ली है। जिसके चलते हरे भरे प्रतिबन्धित प्रजाति के पेड़ों का कटान वनविभाग के कर्मचारियों के द्वारा करवाया जाता है। जब आज इस सम्बन्ध डी एफ ओ अमेठी से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि जांच कराकर दोषियो के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी ।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *