भारतीय स्टेट बैंक तिलोई में लगी आग लाखों का सामान जलकर हुए खाक।

भारतीय स्टेट बैंक तिलोई में लगी आग लाखों का सामान जलकर हुए खाक।

प्रकाश प्रभाव न्यूज़

संवादाता महमूद अहमद


भारतीय स्टेट बैंक तिलोई में लगी आग लाखों का सामान जलकर हुए खाक।


 अमेठी/तिलोई मोहनगंज कोतवाली अंतर्गत स्थानीय कस्बे में स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा तिलोई में बीती रात्रि अज्ञात कारणों से बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया वहीं बैंक के कीमती उपकरण भी जलकर खाक हो गया फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियों ने मौके पर ही आकर के आग पर काबू पाया।

 जानकारी के मुताबिक मोहनगंज से जगदीशपुर मार्ग पर स्थित एसबीआई की शाखा में बीती रात्रि तेजी के साथ उठते हुए धुँए को आसपास के लोगों ने जब देखकर स्थानीय पुलिस को सूचित किया पुलिस ने रात्रि में ही शाखा प्रबंधक जगत नारायण को दूरभाष पर जानकारी दी रात लगभग 2:30 बजे शाखा प्रबंधक भी मौके पर पहुंच गए। शाखा प्रबंधक के पहुंचने से पहले ही फायर ब्रिगेड कि तीन गाड़िया  आग को बुझाने में लगी थी , बैंक के सहकर्मी विनय शुक्ला व  किशोर सहित आसपास के कई ग्रामीण भी आग के तांडव पर अपना पूरा काबू करते रहे तब जाकर आग बुझ पाई । फिलहाल शाखा प्रबंधक  का चेंबर पूरी तरीके से जलकर राख हो गया । बताते हैं कि अग्निकांड पर अगर शीघ्र ही काबू नहीं पाया जाता तो बैंक में और बड़ी वारदात हो सकती थी फिलहाल लोगों को कहना है की बैंक में लगी फायर बेल के बजने की आवाज भी लगभग नहीं सुनाई पड़ी। शाखा प्रबंधक जगत नारायण ने बताया कि चेंबर में रखे कीमती कंप्यूटर, सीसी कैमरा की हार्डडिस्क,  कुर्सियां, मेज  बैंक के जरूरी दस्तावेज व एसी सहित खिड़की दरवाजे शीशे आदि जलकर राख में तब्दील हो गए हैं जिससे हमारे बैंक का कार्य भी लगभग तीन-चार दिन के लिए प्रभावित हो गया है ।उन्होंने बताया कि तहरीर दी गई है मुकदमा पंजीकृत कराया जा रहा है। फिलहाल एसबीआई की शाखा में हुए अग्निकांड का तांडव अगर सही समय पर नहीं काबू पाया जाता तो बड़ी घटना भी घट सकती थीं वहीं शाखा प्रबंधक जगत ने फायर ब्रिगेड की टीम की जमकर सराहना की।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *