टपकती बारिश में खाना बनाने को मजबूर हुआ पत्रकार का परिवार।

टपकती बारिश में खाना बनाने को मजबूर हुआ पत्रकार का परिवार।

प्रकाश प्रभाव न्यूज

ब्यूरो इसराफील खान



टपकती बारिश में खाना बनाने को मजबूर हुआ पत्रकार का परिवार।



केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार भले ही यह दावा करती हो कि 2022 तक हर गरीब के पास अपना खुद का पक्का मकान होगा पर गांव की सरकार यानी ग्राम पंचायत का नजारा ही अलग होता है जहां पर पात्र अपात्र नहीं पक्ष विपक्ष देखकर आवास दिया जाता है, ऐसा ही एक मामला अमेठी जनपद के ब्लॉक भेंटुआ के अंतर्गत आने वाली खंडहर ग्राम पंचायत का है

जहां पर आम जनता की आवाज उठाने वाले एवं पात्र होते हुए भी एक सम्मानित पत्रकार का परिवार बारिश में खाना बनाने को मजबूर हो चुका है, टपकती बारिश कहीं ना कहीं यह जरूर दर्शाती है कि केंद्र सरकार की योजना आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानों एवं ग्राम विकास अधिकारियों की कठपुतली बन कर रह गई है,

आपको बता दें कि थिंक मीडिया हिंदी न्यूज़ चैनल के रीजनल हेड राजकुमार कोरी अपने परिवार के साथ छप्पर डालकर गुजर-बसर करते हैं और उनके पड़ोस में रहने वाले लोगों की दबंगई भी ऐसी है कि छप्पर से टपकते पानी के बचाव हेतु वह अपनी छप्पर पर पॉलिथीन भी नहीं डाल सकते हैं दबंगों द्वारा साफ तौर पर यह कहा जाता है कि चाहे बारिश हो या घर गिर जाए आपको इसी तरह इस में रहना पड़ेगा प्रशासन की तरफ से भी पत्रकार के परिवार की कोई मदद नहीं की जा रही है अगर कल को कोई घटना घटती है तो इसका जिम्मेदार पूरी तरह से अमेठी पुलिस प्रशासन होगा , आपको बता दें कि रहने की हालत ऐसी है कि बच्चों और बड़ों को तो छोड़िए जानवर तक सुरक्षित नहीं है

इस मामले को लेकर पत्रकार राजकुमार कोरी द्वारा कई बार प्रशासन को अवगत कराया गया पर प्रशासन द्वारा हीला हवाली की जाती रही हैं


इस पूरे मामले पर अगर पुलिस प्रशासन ने संज्ञान नहीं लिया और पत्रकार को पड़ोसी दबंगों द्वारा सुरक्षित एवं रहने की उचित व्यवस्था नहीं मुहैय्या कराया जाता है तो पत्रकार को पूरे परिवार के साथ एसपी ऑफिस के सामने आत्मदाह करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *