एसीसी आवासीय परिसर टिकरिया में बने कंटेनमेंट जोन का डीएम ने किया निरीक्षण दिए आवश्यक निर्देश।
एसीसी आवासीय परिसर टिकरिया में बने कंटेनमेंट जोन का डीएम ने किया निरीक्षण दिए आवश्यक निर्देश।
प्रकाश प्रभाव न्यूज
अमेठी 30 जून 2020, जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने आज एसीसी आवासीय परिसर टिकरिया में बने कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कंटेनमेंट जोन के सभी लोगों को होम क्वारेंटीन में रहने के निर्देश दिए,खासकर जो लोग 65 वर्ष से अधिक हैं वह बिल्कुल बाहर ना निकले तथा किसी भी व्यक्ति को कंटेनमेंट जोन में प्रवेश ना दिया जाए। जिलाधिकारी ने कंटेनमेंट जोन में मूलभूत सुविधाओं को पहुंचाने वाले दूध, फल, सब्जी आदि लोगों का भी सैंपल लेकर जांच कराने के निर्देश दिए, इसके साथ ही आवासीय परिसर के अन्य लोगों तथा ट्रक चालकों का भी सैंपल लेने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रभुनाथ, उपजिलाधिकारी गौरीगंज महात्मा सिंह, थानाध्यक्ष गौरीगंज परशुराम ओझा सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।
संवाददाता महमूद अहमद
Comments