विश्वास ट्रस्ट से किया जा रहा है अमेठी में कोरोना किट का वितरण।

प्रकाश प्रभाव न्यूज
संवाददाता मोहम्मद सलीम
विश्वास ट्रस्ट से किया जा रहा है अमेठी में कोरोना किट का वितरण।
अमेठी जिले के ब्लाक भादर अंतर्गत ग्राम सभा त्रिसुंडी की है जहाँ आज विश्वास ट्रस्ट की तरफ से किया गया कोरोना किट का वितरण प्रधानमंत्री मंत्री जी के नये मन्त्र को हकीकत में बदलने में लगा विश्वास ट्रस्ट जहाँ बीमार वही उपचार के तर्ज पर डॉ, कुमार विश्वास के वालेंटियर टयूटर व सोशल मीडिया के माध्यम से कर रहे है गाँवो से सम्पर्क इसी कड़ी में विनय सिंह त्रिसुंडी को कुमार विश्वास की टीम ने ट्विटर के माध्यम से संपर्क किया और आपदा में सहयोग ही समाधान है का भरोसा दिया और 72 घण्टे के अंदर ही डॉ कुमार विश्वास जी के टीम के लोग कोरोना किट के साथ त्रिसुंडी गाँव मे बिनय सिंह के यहाँ आ पहुँचे लोगो से अपील की आप अपने गाँव हर सदस्य की जाँच करवा लीजिए मेरे पास पर्याप्त मात्रा में कोरोना किट है जिसको भी कोरोना का लक्षण हो उसको आप लोग दवा वितरण कर दे तुरंत गाँव के समर जीत सिंह, दिनेश सिंह, विवेक सिंह, अखिलेश सिंह, पवन सिंह, आलोक सिंह आदि लोग इस कार्य मे लग गये और विश्वास ट्रस्ट के वैलेटीयर के साथ जाँच कर किया किट का वितरण और कुमार विश्वास जी के इस अंदाज को जो आज पूरा देश पूरे लाभ पर है जो जहां पर है वतन के काम पर है के नारों को साकार कर रहे है।
Comments