दबंगों ने जलाया दलित का आशियाना।

प्रकाश प्रभाव न्यूज
ब्यूरो रिपोर्ट इसराफील खान
दबंगों ने जलाया दलित का आशियाना।
खबर यूपी के अमेठी से है जहां जामो थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पुरे बाबा झामदास कूटी मजरे लालपुर का है जहां गांव के ही कुछ दबंगों द्वारा अपने ही पड़ोस में रहने वाले एक दलित परिवार के मामूली से जमीन विवाद में घर के सामने रखे छप्पर व गोमती में लगभग 6 बजे साम को उसके घर वालों की गैर मौजूदगी में उसमें आग लगा दिया है जिससे उसका लगभग बीस हजार का सामान जलकर खाक हो गया पीड़ित परिवार का कहना है कि यह लोग हमें पिछले 6 महीने से लगातार डराते हैं धमकाते हैं और बार-बार मारने की धमकी देते हैं उसी के परिणाम स्वरूप इन्होंने साम को मौका पाकर हमारे रखे छप्पर व दुकान में आग लगा दी और जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया पीड़ित परिवार ने पुलिस सहायता के लिए 112=नंबर पर फोन किया और थाने जाकर के दबंगों के खिलाफ तहरीर भी दी परंतु उक्त प्रकरण में आज तक जामो पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की और पीड़ित परिवार न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है और न्याय की भीख मांग रहा है।
Comments