संदिग्ध परिस्थिति में पेड़ से लटका मिला 25 वर्षीय युवक का शव।

प्रकाश प्रभाव न्यूज
संवाददाता महमूद अहमद
संदिग्ध परिस्थिति में पेड़ से लटका मिला 25 वर्षीय युवक का शव।
भादर/अमेठी। गांव के बाहर स्थित गांव मे पेड़ से लटकता हुआ एक नव युवक का शव मिला।परिवार वालो का रोकर बुरा हाल है।उनका आरोप है कि उनके पुत्र की हत्या की गई उसने आत्महत्या नहीं की।सूचना पर पहुँची पीपरपुर पुलिस ने शव का परीक्षण करने में जुटी।हत्या या आत्महत्या के नजर से बारीकी से कर रही निरीक्षण।मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद स्थिति होगी स्पष्ट ।
घटना पीपरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पटखौली मजरे रामचंद्रपुर गांव का है
। जहां सुबह गांव के बाहर स्थित बाग में पेड़ से एक युवक का लटकता हुआ शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। युवक की पहचान महेंद्र यादव पुत्र रती पाल यादव उम्र 25 वर्ष निवासी पटखौली के रूप में हुई । मौत की खबर से परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है ।मृतक के पिता ने बताया कि उनका बेटा कल शाम 3:00 बजे कपिल के यहां मुर्गा खाने गया था। रात में रात में 10:30 बजे कपिल और कल्लू उनके घर पर आए और कहा कि आपका बेटा हमारे घर में कूद गया था तो मैंने कहा कि वह घर पर बता कर गया था ,मुर्गा खाने जा रहा है। यदि आपके घर में कूदा था तो आपको 112 नंबर डायल करना चाहिए था, उसे पुलिस ने पकड़ा कर मुझे भी सूचित करते। जाते समय कल्लू और कपिल ने कहा कि कल सुबह बवाल होगा धमकी भरे ऐसे शब्द देकर लोग चले गए।घटना पर पहुची पुलिस ने शव का परीक्षण किया तथा जाँच में जुट गई।मौके पर पहुचे सी ओ अमेठी ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है पुलिस जांच में जुटी है शीघ्र ही इस घटना का खुलासा भी किया जाएगा।एस ओ पीपरपुर ने बताया कि कल्लू और कपिल निवासी अग्रेसर के खिलाफ थाने पर तहरीर दी गई है। दोनों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करके अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
Comments