संदिग्ध परिस्थिति में पेड़ से लटकता मिली 22 वर्षीय युवक का शव।

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
संवाददाता देशराज मौर्य
संदिग्ध परिस्थिति में पेड़ से लटकता मिली 22 वर्षीय युवक का शव।
अमेठी/सिंहपुर शिवरतन गंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गाँव मे शहर से आया एक नवयुवक का शव विद्यालय के पीछे जामुन के पेड़ से लगभग बीस मीटर रस्सी के सहारे लटकती हुई मिली थाना शिवरतनगंज क्षेत्र के अकबरपुर फर्शी निवासी स्वर्गीय सीता राम मौर्य के पुत्र राजेंद्र कुमार का शव विद्यालय के पीछे जामुन के पेड़ से संदिग्ध परिस्थितियों में लटकती हुई पाई जाने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।सूचना पर पहुची शिवरतन गंज पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।मृतक हरियाणा के यमुनानगर में प्रिंटिंग प्रेस में मजदूरी करता था।वह अपने बहनोई राजकुमार मौर्य के पिता की देहांत हों जाने के कारण उनकी अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए लगभग बीस दिन पहले ही शहर से आया था वहीं मृतक के पिता सीता राम मौर्य ने अपने बेटे की हत्या की आशंका जाहिर करते हुए बताया कि 2 जनवरी को किसी का फोन आया और बात करते हुए राजेंद्र घर से बाहर निकल गया राजेंद्र फिर घर नहीं लौटा लौटी तो राजेंद्र की सिर्फ लाश मुझे पूरा विश्वास है कि मेरे बेटे की हत्या कर किसी ने पेड़ पर लटका दिया है।
इस सम्बंध में थानाध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और बताया कि मृतक के पिता की तरह से तहरीर मिली है जो कि अज्ञात लोगों पर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Comments