बीएलवो ने राजनीतिक दबाव में नाबालिक के नाम परिवर्धन में बढ़ाए।

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद सलीम
बीएलवो ने राजनीतिक दबाव में नाबालिक के नाम परिवर्धन में बढ़ाए।
तिलोई/अमेठी ,सरकार के आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए तहसील तिलोई व ब्लॉक तिलोई के अन्तर्गत ग्राम पंचायत रामनगर में मतदाता सूची के कार्य मे फर्जी नामों का अम्बार लगा डाला बी.एल.वो. ने शुरू से अन्त तक राजनीतिक दबाव में कार्य किया है। विलोपन व परिवर्धन व संशोधन की आपत्तियां तो पड़ी लेकिन एकतरफा कार्यवाही हुई। जैसा कि सूत्रों द्वारा ज्ञात हुआ की परिवर्धन के जो फॉर्म जमा हुए है उसमें आधार कार्ड में फर्जी जन्मतिथि दिखाई गई। जिससे उनका नाम मतदाता सूची में बढ़ सके जबकि ओरिजिनल आधार कार्ड में जन्मतिथि कुछ और ही है। जबकि फर्जी आधार बताने के बावजूद उनके शिक्षित अंक पत्र नही देखे गए बोले सब सही है। व आधार कार्ड की QR स्कानिंग नही की गई जबकि इसकी शिकायत की जा चुकी है। लेकिन उसके बावजूद सभी आला अधिकारी कुभकर्णीय नीन्द में सो रहे है।
Comments