दबंग ग्राम प्रधान जंग बहादुर पर मेहरबान अमेठी पुलिस।

प्रकाश प्रभाव न्यूज
संवाददाता महमूद अहमद
दबंग ग्राम प्रधान जंग बहादुर पर मेहरबान अमेठी पुलिस।
मामला जनपद अमेठी के विकासखंड शाहगढ़ में स्थित ग्राम सभा दुलापुर कला का है जहां के दबंग प्रधान जंग बहादुर द्वारा गांव की ही जय प्रकाश दुबे और उनके परिवार को पुलिस के सामने घर में घुस कर पीटने का मामला प्रकाश में आया है बताया जाता है कि कल दिनांक 11-12-2020 को नाली बनाने को लेकर दोनों पक्षों में मामूली विवाद एवं मारपीट हुई थी उसके कुछ ही देर बाद दबंग प्रधान एवं उसके समर्थकों द्वारा जयप्रकाश दुबे के घर पर हमला बोल दिया गया प्रधान की दबंगई तो तब नजर आई जब पुलिस प्रशासन के सामने ही प्रधान के समर्थकों ने जय प्रकाश दुबे के घर में घुसकर महिलाओं तक को भी नहीं छोड़ा सबके साथ लाठी और डंडों से मारपीट की गई जबकि लाचार पुलिस केवल तमाशा देखती रही प्रधान जंग बहादुर के ऊपर पहले से भी 302 सहित कई मुकदमे दर्ज हैं एवं वह जमानत पर बाहर है इस घटना से यह प्रतीत होता है की प्रधान अपनी दबंगई पर काबिज है इस मामले में यशो मुंशीगंज मिथिलेश सिंह से फोन पर बात हुई तो उन्होंने बताया की एक नफर व्यक्ति राजेश दुबे जोकि ज्यादा चोटिल हुआ है उसे गौरीगंज स्थित जिला हॉस्पिटल रिफर कराया गया है बाकी दोनों पक्षों के लोगों को पकड़ कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है जबकि क्षेत्रीय लोगों एवं ब्राह्मण संगठनों ने इसका विरोध किया है और ब्राह्मण परिवार पर एससी एसटी ना लगाने की मांग।
Comments