बिजली चोरी रोकने के लिए निकली विजलेंस टीम के कार्रवाई से चांद गढ में मचा हड़कंप ।

बिजली चोरी रोकने के लिए निकली विजलेंस टीम के कार्रवाई से चांद गढ में मचा हड़कंप ।
प्रकाश प्रभाव न्यूज
ब्यूरो रिपोर्ट इसराफील खान


बिजली चोरी रोकने के लिए निकली विजलेंस टीम के कार्रवाई से चांद गढ में मचा हड़कंप ।


बिजली बकायेदारों के ऊपर चला बिजली विभाग का चाबुक, काटे कनेक्शन हुआ मुकदमा दर्ज।


जगदीशपुर अमेठी। विकास खंड क्षेत्र के अन्तर्गत स्थित विद्युत उपकेन्द्र 33/11 केवी औद्योगिक क्षेत्र जगदीशपुर में आबादी की बिजली खर्च में कमी लाने व बिजली चोरी रोकने का अभियान चल रहा है । इसके तहत उपखण्ड अधिकारी आर् एम यादव के निर्देशन पर अवर अभियंता राम यज्ञ दुबे तथा टीजी 2 के साथ गठित टीम प्रतिदिन विभिन्न गाँवों में छापेमारी कर रही है । ग्रामीण क्षेत्रों में खराब पड़े मीटरों को बदलने के साथ ही बकायेदारों के कनेक्शन भी काटकर बकाया राजस्व की वसूली चल रही है । बीते दिनों क्षेत्र में लगे विद्युत शिविर में बिल में गड़बड़ी की शिकायतों का निस्तारण भी किया गया था। एसडीओ आर एम यादव ने बताया कि कस्बे से ग्रामीण क्षेत्रों तक टीम गठित कर राजस्व वसूली के साथ साथ उपभोक्ताओं की समस्याओ का भी निस्तारण किया जा रहा है गांव में जहां मीटर नहीं लगे हैं वहां मीटर लगवाया जा रहा है। जहां विद्युत बकाया ज्यादा है वहां विच्छेदन किया जा रहा है।

उन्होंने बताया राजस्व वसूली के दौरान 32 सहजनवयो के कनेक्शन काटा गये वही लाखों रुपयों की राजस्व वसूली की गई।12 मीटर बदले गये 11लोगो के ऊपर मुकदमा पंजीकृत किया ग्रे फिलहाल चेकिंग अभियान जारी है टीम में शामिल अधिकारियों का कहना है कि चेकिंग अभियान जारी रहेगी। मीटर लगाने वाली टीम फकरे आलम के इमरान असहद वा मीटर रीडर सुपरवाइजर अजय यादव के अंकित यादव फिरोज शुभम त्रिपाठी सौरभ गुप्ता वा संविदा कर्मी विद्युत विभाग टीम मौजूद रहे। 

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *