दीवार में सेंध कर लाखो कीमत के जेवरात ले गए चोर

प्रकाश प्रभाव न्यूज
कौशाम्बी
जून 19/06/2020
दीवार में सेंध कर लाखो कीमत के जेवरात ले गए चोर
कौशाम्बी एक चोरी की घटना का खुलासा पुलिस नही कर सकी और फिर चोरो ने दूसरी घटना को अंजाम दे दिया है मामला कौशाम्बी थाना क्षेत्र के दाई का पूरा का है दाईं का पुरवा निवासी कैलाश गुप्ता पुत्र मुन्नी लाल गुप्ता के घर मे बीती रात चोरों ने दरवाजे के बगल से सेंध करके आलमारी सन्दूक में रक्खे लाखो कीमत के सोने के गहने व नगदी पार कर दिया है मामले की तहरीर पुलिस को दी गयी है इसके पूर्ब भी एक स्कूल से भवन निर्माण सामग्री चोर उठा ले गए थे जिसका खुलासा पुलिस नही कर सकी ।
जानकारी के मुताबिक बीती रात कैलास गुप्ता के घर के सभी लोग सो रहे थे रात में घर के पीछे के दरवाजे के बगल से सेंध कर घर के भीतर चोर घुसे और घर मे उनकी बहु व बेटी के सोने के गहने और नगदी जिस सन्दूक आलमारी में रक्खे थे उस आलमारी और संदूक का ताला तोड़ करीब एक लाख रुपये कीमत का सोने का समान चोर उठा ले गए है ।
सुबह जब घर वाले जब सो कर उठे तो सभी सामान बिखरे थे एवम अलमारी का लाकर टूटा था उसके समान बिखरे थे संदूक घर के बाहर पड़ा था जिसमे रखा 17000 नगद व अलमारी के लाकर में रखा बेटी व बहु के सोने के गहने गायब मिले घटना की जानकारी मिलते ही गृहस्वामी कैलाश गुप्ता तत्काल भाग कर कौशाम्बी थाना अंतर्गत गुरौली पुलिस चौकी गए और मामले की जानकारी पुलिस को दी ।
रिपोर्ट अनिल कुमार प्रकाश प्रभाव बारा कौशाम्बी
Comments