दधीच कुण्ड में हजारों मछलियों की चली गई जान , जिम्मेदार मौन

Prakash Prabhaw News
दधीच कुण्ड में हजारों मछलियों की चली गई जान , जिम्मेदार मौन।
मिश्रिख , सीतापुर ।
जनपद सीतापुर की तहसील मिश्रिख के अंतर्गत दधीच कुंड में आरपी सिंह नगर पालिका की घोर लापरवाही के चलते हजारों की तादात में मछलियों की मृत्यु हो गई ।
नगर पालिका आरपी सिंह को सूचना मिलने पर भी उन्होंने अपने कानों में तेल डाल रखा और कोई भी बचाव कार्य नहीं किया । उनकी इस लापरवाही की वजह से एक बार फिर दधीच कुंड की मछलियां तड़प तड़प के मर गई ।
यह किस्सा पहली बार नहीं हुआ है पिछले वर्ष भी नगर पालिका अधिकारियों की लापरवाही से हजारों की संख्या में मछलियां तड़प तड़प के मर गई फिर भी इन लोगों ने समय रहते दधीच कुंड में कोई भी बचाव कार्य नहीं करवाया ।
कब तक यहां ऐसा होता रहेगा कि हमारे तपस्वी महर्षि दधीचि कुंड की मछलियां ऐसे ही तड़प तड़प कर मरती रहेंगी और अधिकारी फर्राटा भरते नींद में रहेंगे ? हाल ही में जब योगी सरकार बनी थी तब इस कुंड के लिए सरकार ने एक करोड़ रुपए कुंड की मरम्मत व मछलियों की सुरक्षा व्यवस्था के कार्य में दिए थे लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ ।
मछलियों का मरना साल में एक बार जरूर होता है यह बात मिश्रिख के समस्त अधिकारी जानते हैं फिर भी समय से पहले कोई बचाव कार्य नहीं करवाते हैं इनकी इसी लापरवाही से पिछले वर्ष भी हजारों की तादाद में मछलियां मरी थी और इस साल भी हजारों की संख्या में मछलियां तड़प तड़प के मर गई।
रिपोर्ट मनोज कुमार के साथ आकाश सिंह की रिपोर्ट मिश्रिख सीतापुर।
Comments