भातखण्डे संगीत संस्थान अभिमत विश्वविद्यालय द्वारा दशम् दीक्षान्त समारोह

भातखण्डे संगीत संस्थान अभिमत विश्वविद्यालय द्वारा दशम् दीक्षान्त समारोह

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ 

रिपोर्ट, सर्वेस आब्दी

भातखण्डे संगीत संस्थान अभिमत विश्वविद्यालय द्वारा दशम् दीक्षान्त समारोह


राजधानी लखनऊ। दिनांक 01 मार्च, 2021 को अपरान्ह 03:00 बजे आयोजन किया जाएगा समारोह की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश की मा० राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल करेंगी तथा पद्मश्री डॉ राजेश्वर आचार्य, अध्यक्ष-उ०प्र० संगीत नाटक अकादमी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे  यह आयोजन संस्थान के कला मण्डपम प्रेक्षागृह में सम्पन्न होगा जिसमें संस्थान के स्नातक एवं परास्नातक के कुल 117 छात्र-छात्राओं तथा पी.एचडी. के कुल 06 शोध छात्र/छात्राओं  को डिग्री प्रदान की जायेगी।

1800 विद्यार्थी प्रतिवर्ष संगीत शिक्षा, डिप्लोमा डिग्री एवं शोध कार्य सम्बन्धित विषयों में प्राप्त कर रहे हैं।संपूर्ण विश्व में यह अपने तरह की अनूठी संस्था है जिसे उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थापित करने के साथ संजोया और संवारा गया है। 

सन्2000 में विश्वविद्यालय का स्तर प्राप्त होने के पश्चात् संस्था ने पीछे मुड़कर नही देखा यहाँ की अनेक सिद्धहस्त विभूतियों में पं० विष्णु नारायण भातखण्डे,पदमश्री,श्रीकृष्ण नारायण रातंजनकर, पद्मश्री बेगम अख्तर, पं० मोहनराव शंकर,कल्याणपुरकर, गुरू विक्रमसिंघे, डॉ0 एस.एस. अवस्थी, उस्ताद यूसुफ अली खाँ, उस्ताद अहमद जान थिरकवा इस संस्थान के एलुमनाई मैं श्री अनूप जलोटा पद्मश्री मालिनी अवस्थी डॉ पूर्णिमा पांडे सुश्री दिलराज कौर आदि के नाम उल्लेखनीय है ।

इस वर्ष कोरोना आपदा के बावजूद लगभग 1400 विद्यार्थियों ने संस्थान में प्रवेश लिया योग्य गुरुओं की कसौटी पर खरे उतरने के लिए यहां के छात्र बड़ी मेहनत करते हैं प्रत्येक वर्ष संस्थान में गायन वादन एवं नृत्य विद्याओं की आंतरिक प्रतिस्पर्धा में आयोजित की जाती है शास्त्रीय गायन वादन तबला सितार एवं नृत्य कथक भरतनाट्यम के विजेता छात्र-छात्राओं की प्रस्तुतियां निसंदेह आमंत्रित अतिथियों को इस संस्थान की शिक्षा दीक्षा से परिचित कराएंगे नृत्य विभाग से अंत में कथक नृत्य की सामूहिक प्रस्तुति वसंतिका का प्रदर्शन होगा जिसमें नृत्य विभाग की छात्राएं प्रतिभाग कर रहे हैं इस समारोह में अनेक गणमान्य अतिथियों का आगमन होगा एवं संस्थान के अनेक पूर्व शिक्षण एवं छात्र छात्राएं भी समारोह की शोभा बढ़ाएं ।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *