देश की आजादी में पत्रकारों की अहम भूमिका रही ज्ञानप्रकाश शुक्ल

prakash prabhaw news
देश की आजादी में पत्रकारों की अहम भूमिका रही ज्ञानप्रकाश शुक्ल
सगरा सुन्दरपुर रिपोर्टर संदीप मिश्र (राहुल)
भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ का स्थापना दिवस मनाया गया
सगरा सुंदरपुर । भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ का 21वा स्थापना दिवस संगोष्ठी एवम पौधरोपण का आयोजन बड़े ही धूमधाम के साथ सगरासुंदरपुर के शुक्ला मार्केट में मनाया गया । जिसमे प्रदेश व जनपद के पदाधिकारियों सहित तहसील के पदाधिकारियों समाजसेवियो और साहित्यकारो ने सहभागिता किया । संगोष्ठी की शुरुआत तहसील अध्यक्ष सुरेश मिश्र मदन द्वारा दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ उसके बाद कवि प्रमोद दुबे की वाणी वंदना से कार्यक्रम का आगाज हुआ ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ केप्रांतीय सचिव ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना होता है वह समाज को दिशा देने का काम करता है अगर पत्रकार कही से भी दिग्भ्रमित हुआ तो पूरा समाज बिखर जाएगा और पत्रकार लोगो का विश्वास होने के साथ साथ आम आदमी के दुखदर्द का साथी होता है इस लिए हम सब को अपने कर्तव्यों का बोध होना चाहिए उन्होंने बताया कि देश की आजादी में पत्रकारों की अहम भूमिका रही इसके अलावा उन्होंने संगठित रहने का लाभ बताते हुए संगठन की मजबूती पर बल दिया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष अजय पांडेय ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में संगठन का होना जरूरी है इससे एकता प्रेम सद्भाव और भाई चारा बढ़ता है आज पूरे देश मे भारतीय राष्ट्रीय पत्रकारमहासंघ के स्थापना दिवस एवम पौधरोपण कर पर्यावरण को भी संतुलित बनाने का काम किया जारहा है इसके पूर्व पत्रकार चंद्र शेखर तिवारी , डॉ आशीष सिंह ,मनोज सिंह शाखा प्रबन्धक दिग्विजय सिंह सहित पत्रकार ,समाजसेवियोंऔर साहित्यकारो को अंगवस्त्रम सम्मानपत्र व माल्यर्पण कर सारस्वत सम्मान किया गया कार्यक्रम में व्यंगकार राधेश पांडेय ,प्रमोद दुबे ,हरिवंश शुक्ल शौर्य ,राजेश मिश्र ने काव्यपाठ कर कार्यक्रम को ऊंचाइयां दी इसके साथ पौधरोपण कर पर्यावरण की संतुलित करने का संकल्प दिलाया गया अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम के आयोजक समाजसेवी संजय शुक्ल ने किया आभार कार्यक्रम के संजोजक अनूप त्रिपाठी ने जताया ।
इस मौके पर मंडन मिश्र ,शिवम द्विवेदी ,रणजीत सिंह ,राजीव तिवारी , संजीव तिवारी ,शुभम श्रीवास्तव ,अरविंद दुबे शुभम तिवारी ,आशीष मिश्रा ,शुभम तिवारी मौजूद रहे।
Comments